विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2019

भोजपुरी फिल्म में एक्टिंग की तैयारी कर रहा ठग और उसका साथी गिरफ्तार

आरोपी शाहिद जामिया नगर में एक्टिंग स्कूल चलाता, उसका साथी हेमराज उसी स्कूल में हेयर स्टाइलिस्ट

भोजपुरी फिल्म में एक्टिंग की तैयारी कर रहा ठग और उसका साथी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने नकली नोट देकर ठगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
  • चिल्ड्रन बैंक लिखे बच्चों के नोट देकर ठगते थे
  • शाहिद ने यूट्यूब पर अपनी एक्टिंग के कई वीडियो डाले
  • बदरपुर इलाके में टाइल्स के कारोबारी को ठगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है जो चिल्ड्रन बैंक लिखे उन नोटों को, जिनसे बच्चे खेलते हैं, लोगों को देकर उनसे असली नोट ठग लेते थे. पकड़ा गया मास्टरमाइंड दिल्ली में एक एक्टिंग स्कूल चलाता है और भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग की तैयारी कर रहा था. दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहम्मद शाहिद और हेमराज हैं. शाहिद जामिया नगर में एक एक्टिंग स्कूल चलाता है जबकि हेमराज उसी स्कूल में हेयर स्टाइलिस्ट है. वह शायद भोजपुरी फिल्मों में काम करने की तैयारी कर रहा था. उसने यूट्यूब पर अपनी एक्टिंग के कई वीडियो डाले हैं.

पुलिस के मुताबिक इसी साल जुलाई महीने में बदरपुर इलाके में टाइल्स का कारोबार करने वाले एक शख्स ने शिकायत दी कि कुछ लोग उससे संपर्क कर पहले उसे कुछ असली नोट दे गए और कहा कि अगर ये नोट बाजार में चला दोगे तो आधा पैसा आपका, जबकि वे नोट असली ही थे. नोट चलाने के बाद आरोपी फिर मिले और शिकायतकर्ता से तीन लाख के असली नोटों के बाद उसे छह लाख के नकली नोट पकड़ा गए, जिन पर चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया लिखा था.

जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अब इनके तीसरे साथी सलमान की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक अभी तक आरोपियों ने ऐसी 6 वारदातें कबूली हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी के साथ 23 लाख रुपये की ठगी, जानें पूरा मामला

VIDEO : फिल्मी अंदाज में ठगने वाले गैग की पर्दाफाश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com