विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2023

घर में चिकन करी खाने को नहीं मिली तो पिता ने 32 साल के बेटे की हत्या कर दी

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में हुई वारदात, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

घर में चिकन करी खाने को नहीं मिली तो पिता ने 32 साल के बेटे की हत्या कर दी
पिता के घर पहुंचने से पहले चिकन करी खत्म हो गई तो झगड़ा शुरू हो गया (प्रतीकात्मक फोटो).
मेंगलुरु:

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक परिवार में घर में बनी चिकन करी खाने को नहीं मिलने पर झगड़ा हो गया. इस दौरान एक 32 वर्षीय युवक की उसके पिता ने कथित तौर पर लकड़ी के डंडे से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह घटना मंगलवार को जिले के सुलिया तालुक के गुट्टीगर में हुई.

मृतक की पहचान शिवराम के रूप में की गई है. उसका घर में बनी चिकन करी खाने के मुद्दे पर अपने पिता शीना के साथ विवाद हो गया और उसके बाद उसके पिता ने कथित रूप से उसकी हत्या कर दी.

सूत्रों ने बताया कि शिवराम का पिता जब घर लौटा तब तक घर में बनी चिकन करी खाई जा चुकी थी. इसको लेकर शिवराम का अपने पिता से झगड़ा हो गया. इसी दौरान गुस्से में तमतमाए शिवराम के पिता ने उसको लकड़ी के डंडे से मारा, जिससे उसकी मौत हो गई.

मौके पर पहुंची सुब्रह्मण्य पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शिवराम के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं.

यह भी पढ़ें -

BJP स्थापना दिवस पर देशभर में बड़े आयोजन की तैयारी, पार्टी अध्यक्ष ने महासचिवों के साथ की बैठक

PM नरेंद्र मोदी के तेलंगाना दौरे से पहले BJP प्रदेशाध्यक्ष को लिया गया हिरासत में
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: