विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2017

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, पेड़ पर लटका मिला शव

राजस्थान के धौलपुर जनपद के सदर थाना इलाके में हुई घटना, ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, पेड़ पर लटका मिला शव
प्रतीकात्मक फोटो
धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जनपद के सदर थाना इलाके में बुधवार को एक पेड़ पर नव विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला है. महिला की आयु 20 वर्ष बताई गई है.

नगर क्षेत्राधिकारी सतीश यादव ने बताया कि सपना कुशवाहा का शव पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम करवाया गया. बाद में शव अंतिम संस्कार के ​लिए परिजनों को सौंप दिया गया.

VIDEO : पार्क में मिला महिला का शव

अधिकारी ने बताया कि सपना का विवाह अप्रैल 2016 में दिलीप के साथ हुआ था. मृतका के भाई गजेंद्र कुशवाह ने ससुरालजनों के विरुद्ध दहेज हत्या के आरोप में परिवाद पेश किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com