विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2019

मध्यप्रदेश से हथियारों की दिल्ली में सप्लाई, 107 पिस्टल बरामद

एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस हथियारों का धंधा करने वालों के नेटवर्क का पता करने में जुटी

मध्यप्रदेश से हथियारों की दिल्ली में सप्लाई, 107 पिस्टल बरामद
दिल्ली पुलिस ने 107 पिस्तौलें बरामद की हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने एक बड़े हथियार सप्लायर को गिरफ्तार कर उसके पास से 107 पिस्टल बरामद की हैं. पकड़े गए आरोपी का नाम रमज़ान है जो यूपी के मथुरा का रहने वाला है.

स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक उन्हें 13 फरवरी को सूचना मिली थी कि रमज़ान दिल्ली में किसी को हथियार सप्लाई करने के लिए आने वाला है. पुलिस ने उसे डीएनडी फ्लाईओवर पर ट्रेप लगाकर पकड़ा. मौके से उसके पास से 10 पिस्टल मिले. उसने बताया कि वो हथियार मध्यप्रदेश के सेंधवा जिले के उमरती गांव से अपने एक सहयोगी के साथ लाया है. उसे ये पिस्टल मेरठ के रहने वाले एक शख्स को देनी थीं.

उसकी निशानदेही पर तुगलकाबाद किले के पास उसकी होंडा सिटी कार से 97 पिस्टल और बरामद हुईं. वो ये पिस्टल मेवात,पश्चिमी उत्तर प्रदेश ,हरियाणा और दिल्ली में कुछ लोगों को सप्लाई करने वाला था. ये सभी हथियार मध्यप्रदेश से ही आते थे और फिर आगे दिल्ली एनसीआर में सप्लाई होते थे. पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क में शामिल दूसरे लोगों का पता लगाने में जुटी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com