दिल्ली पुलिस ने एक बड़े हथियार सप्लायर को गिरफ्तार कर उसके पास से 107 पिस्टल बरामद की हैं. पकड़े गए आरोपी का नाम रमज़ान है जो यूपी के मथुरा का रहने वाला है.
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक उन्हें 13 फरवरी को सूचना मिली थी कि रमज़ान दिल्ली में किसी को हथियार सप्लाई करने के लिए आने वाला है. पुलिस ने उसे डीएनडी फ्लाईओवर पर ट्रेप लगाकर पकड़ा. मौके से उसके पास से 10 पिस्टल मिले. उसने बताया कि वो हथियार मध्यप्रदेश के सेंधवा जिले के उमरती गांव से अपने एक सहयोगी के साथ लाया है. उसे ये पिस्टल मेरठ के रहने वाले एक शख्स को देनी थीं.
उसकी निशानदेही पर तुगलकाबाद किले के पास उसकी होंडा सिटी कार से 97 पिस्टल और बरामद हुईं. वो ये पिस्टल मेवात,पश्चिमी उत्तर प्रदेश ,हरियाणा और दिल्ली में कुछ लोगों को सप्लाई करने वाला था. ये सभी हथियार मध्यप्रदेश से ही आते थे और फिर आगे दिल्ली एनसीआर में सप्लाई होते थे. पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क में शामिल दूसरे लोगों का पता लगाने में जुटी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं