विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2022

सुपर स्‍टार अमिताभ बच्‍चन के रिश्‍तेदार के साथ ठगी, दिल्‍ली पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

अनिल प्रसाद की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

सुपर स्‍टार अमिताभ बच्‍चन के रिश्‍तेदार के साथ ठगी, दिल्‍ली पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के समधी राजन नंदा के भाई अनिल प्रसाद नंदा के साथ ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अनिल प्रसाद की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अवनीश चंद झा उर्फ गुरु जी, माजिद अली और राधा कृष्ण के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ठगी, जमीनों पर कब्जे करने वाला व जालसाजी करने वाला यह काफी बड़ा गिरोह है. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हैं.

दिल्ली पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवनीश चंद्र झा, माजिद अली व राधा कृष्ण की गिरफ्तारी रविवार को की गई है. इनकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है.

जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी सैकड़ों लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं. अनिल नंदा फ्रेंड्स कॉलोनी में रहते हैं. वह एस्कॉर्ट ग्रुप के पूर्व वाइस चेयरमैन है. उनको यहामा ग्रुप को भारत में लाने का श्रेय दिया जाता है. उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में 24 दिसंबर को एफ आई आर दर्ज की गई है. 

यह भी पढ़ें -
-- "श्रद्धा मर्डर केस की वजह से तोड़ना पड़ा रिश्ता"; एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का ब्वॉयफ्रेंड
-- मास्‍क जरूरी, रात 1 बजे तक चल सकता है न्यू ईयर सेलिब्रेशन; कर्नाटक सरकार ने जारी की गाइडलाइन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: