विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2025

पहले चाकू से गोदा, फिर जलाने की कोशिश... दिल्ली में सिरफिरे आशिक ने की 20 साल की प्रेमिका की हत्या

हांगीरपुरी के संजय वन इलाके में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी 20 साल की प्रेमिका की हत्‍या कर दी. आरोपी अपनी प्रेमिका को जहांगीरपुरी से संजय वन इलाके में ले गया और फिर उसके शरीर पर धारदार चाकू से एक के बाद एक कई वार किए. 

पहले चाकू से गोदा, फिर जलाने की कोशिश... दिल्ली में सिरफिरे आशिक ने की 20 साल की प्रेमिका की हत्या
आरोपी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से कई वार किए.
नई दिल्‍ली :

इश्‍क इबादत है, लेकिन इश्‍क के नाम पर साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाले कुछ लोगों के लिए कभी-कभी इस खूबसूरत अहसास के कोई मायने नहीं रहते हैं. दिल्‍ली में एक शख्‍स ने पहले लड़की के साथ दोस्‍ती की, फिर प्‍यार किया और फिर धोखा देने का आरोप लगाकर नृशंस हत्‍या कर दी. सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका की हत्‍या के लिए उसके शरीर पर कई बार चाकू से वार किए और फिर उसके शव को जलाने की भी कोशिश की. रौंगटे खड़े कर देने वाली यह वारदात महरौली इलाके के संजय वन की है. जहां पर 18 साल की महक जैन की लाश मिली है.

दिल्ली के जहांगीरपुरी में महक अपने माता-पिता और एक बड़ी बहन के साथ वहां रहती थी. वह इंग्लिश से ऑनर्स कर रही थी. साथ ही कोरियन लैंग्वेज की पढ़ाई भी कर रही थी. हालांकि एक ही झटके में उसकी जिंदगी खत्‍म हो गई. महक रविवार के दिन ओपन क्लास करने के लिए कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन घर पर वापस नहीं पहुंची.

चाकू से वार, जलाने की भी कोशिश

पुलिस ने बताया कि आरोपी अर्शकृत सिंह नाम के शख्‍स ने उसे संजय वन में ले जाकर चाकू से कई बार गोदा और फिर उसके शव को जलाने की भी कोशिश की. 

इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि एक जून की शाम को जहांगीरपुरी की रहने वाली एक महिला ने महरौली थाना में आकर शिकायत दी कि उसकी 18 साल की बेटी जो ओपन स्कूल से पढ़ाई कर रही थी क्लास के लिए निकली लेकिन घर वापस नहीं लौटी. दोपहर में उसने फोन करके कहा था कि वह जल्दी घर लौट आएगी. शाम को लड़की के पिता को आरोपी के पिता का फोन आया कि उसके बेटे पर चाकू से हमला हुआ है. वह पीतमपुरा के अस्पताल में भर्ती है.

पुलिस को सोमवार को मिली महक की लाश

जिसके बाद पुलिस ने संजय वन में पहले रविवार और फिर सोमवार को उसकी तलाश की. संजय वन में सुनसान इलाके में महक की लाश पड़ी मिली.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी अर्शकृत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उसका कहना है कि महक ने उसे धोखा दिया था, जिसके कारण उसने महक की हत्या कर दी. 

आरोपी ने संजय वन में बुलाया था महक को 

आरोपी अर्शकृत सिंह ने पूछताछ में वारदात की बात कबूल की है. उसने पुलिस को बताया कि महक को उसी ने फोन करके संजय वन में मिलने के लिए बुलाया था. महक को वह जंगल के अंदर वाले हिस्से में ले गया और फिर उसकी गला दबाकर और चाकू से कई वार करने के बाद हत्‍या कर दी. आरोपी ने उसके शव को जलाने की भी कोशिश की थी. 

इस मामले में दिल्‍ली पुलिस ने बताया है कि आरोपी और मृतका दोनों ही जहांगीरपुरी इलाके के ही रहने वाले हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com