अयोध्या मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश पोस्ट करने के मामले में यहां तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
थाना प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि पुलिस के पास दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार सादिक मलिक ने फैसले के खिलाफ एक संदेश पोस्ट किया था और उसके दो मित्रों ने उसे लाइक किया. तीनों को यहां अदालत में पेश किया गया और इसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
गौरतलब है कि राम जन्म भूमि बाबरी मस्जिद विवाद मामले में न्यायालय के पिछले सप्ताह के फैसले में उस स्थान पर राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया. न्यायालय ने यह भी कहा कि अयोध्या में एक मस्जिद के निर्माण के लिये वैकल्पिक पांच एकड़ जमीन भी आवंटित की जाए.
अयोध्या मामले से जुड़ी और खबरें...
बिहार में असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
क्या मस्जिद के लिए जमीन नहीं लेना कोर्ट की अवमानना होगा, कानूनी सलाह ले रहा है सुन्नी वक्फ बोर्ड
अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट के लिए कई दावेदार, विवाद शुरू हो गया
Ayodhya Verdict: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन देंगे इतना धन...
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं