विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2017

गाजियाबाद : महिलाओं से मोबाइल और पर्स झपटने वाले तीन गिरफ्तार

पुलिस ने राहगीरों, खासकर महिलाओं से मोबाइल फोन और पर्स झपटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

गाजियाबाद : महिलाओं से मोबाइल और पर्स झपटने वाले तीन गिरफ्तार
गाजियाबाद : तीन झपटमार गिरफ्तार
  • झपटमारों के पास से कुछ मोबाइल फोन बरामद
  • महिलाओं को बनाते थे निशाना
  • चोरी की दो बाइक भी बरामद
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गाजियाबाद: पुलिस ने राहगीरों, खासकर महिलाओं से मोबाइल फोन और पर्स झपटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. सिहानी गेट पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से विभिन्न कंपनियों के कुछ महंगे मोबाइल फोन तथा दो चोरी की बाइक के अलावा तीन चाकू भी बरामद किए हैं. सिहानी गेट कोतवाल विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें कोतवाली एरिया में राहगीरों से खासकर महिलाओं से मोबाइल तथा पर्स झपटने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी. इस पर टीम ने इलाके में अभियान चलाया और मेरठ के रहने वाले अजय, वसीम तथा सराय नजर अली निवासी मनीष को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की पूछताछ में तीनों ने पॉश इलाकों में मोबाइल व पर्स झपटने की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के महंगे 11 मोबाइल फोन, दो बाइक और तीन चाकू बरामद किए हैं. कोतवाल के अनुसार- दोनों ही बाइक चोरी की हैं जो हाल ही में तीनों ने मिलकर चुराई थीं. तीनों से पूछताछ जारी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com