(प्रतीकात्मक तस्वीर)
बांदा:
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नरैनी तहसील क्षेत्र की रिसौरा बालू खदान में सोमवार की देर शाम अधिकारियों ने अवैध खनन कर रहीं पांच पोकलैंड मशीनें जब्त कर लीं. जिलाधिकारी ने यह जानकारी मंगलवार को दी. जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने बताया, 'कुछ मीडियाकर्मियों से जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी नरैनी को पुलिस के साथ सोमवार की देर शाम रिसौरा बालू खदान में छापेमारी के लिए भेजा गया था. वहां अवैध खनन करतीं पांच पोकलैंड मशीनें जब्त की गईं.' उन्होंने बताया, 'उच्च न्यायालय और एनजीटी के आदेश पर राज्य सरकार द्वारा बालू खनन में मशीनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के बाबजूद कुछ खनन कारोबारी मशीनों का उपयोग कर रहे हैं.'
यह भी पढ़ें : बीजेपी शासित राज्य अवैध उत्खनन के मामले में पहले और दूसरे नंबर पर, सरकारी आंकड़ों से मिली जानकारी
जिलाधिकारी ने बताया, 'यह खदान फूल मिश्रा के नाम आवंटित है. अधिकारियों की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट के आधार पर आवंटी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.'
VIDEO : अवैध खनन में मध्य प्रदेश नंबर-2
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : बीजेपी शासित राज्य अवैध उत्खनन के मामले में पहले और दूसरे नंबर पर, सरकारी आंकड़ों से मिली जानकारी
जिलाधिकारी ने बताया, 'यह खदान फूल मिश्रा के नाम आवंटित है. अधिकारियों की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट के आधार पर आवंटी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.'
VIDEO : अवैध खनन में मध्य प्रदेश नंबर-2
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं