विज्ञापन

2 दिनों में दिल्ली के 10 स्कूलों में बम की धमकी, क्यों नहीं थम रहा धमकियों का ये सिलसिला

आज ही 6 स्कूलों को मेल के जरिए धमकी मिली, जिनमें सेंट थॉमस, वसंत वैली, रिचमंड ग्लोबल, मदर इंटरनेशनल, सरदार पटेल और लक्ष्मण पब्लिक स्कूल शामिल हैं.

2 दिनों में दिल्ली के 10 स्कूलों में बम की धमकी, क्यों नहीं थम रहा धमकियों का ये सिलसिला
कल भी मिली थी स्कूल को धमकियां (प्रतीकात्मक इमेज)
  • दिल्ली के कई स्कूलों को लगातार दूसरे दिन बम धमकियों वाले ईमेल प्राप्त हुए हैं, जिनमें स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
  • धमकी मिलने के बाद पुलिस, बम निरोध दस्ते और डॉग स्क्वायड ने स्कूलों की तुरंत तलाशी ली और स्कूलों को खाली करवा दिया गया.
  • दिल्ली पुलिस की साइबर सेल धमकी भरे ईमेल के स्रोत और आईपी एड्रेस की जांच कर रही है ताकि धमकी देने वालों का पता लगाया जा सके.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकियां मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सबसे पहले सुबह दक्षिणी दिल्ली के वसंत वैली स्कूल और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को ईमेल के जरिए धमकी भरे संदेश मिले. इसके बाद रिचमंड ग्लोबल पश्चिम विहार, मदर इंटरनेशनल हौज खास, लक्ष्मण स्कूल हौज खास और सरदार पटेल स्कूल को भी बम की धमकियां मिली.

लगातार दूसरे दिन स्कूलों में बम की धमकी

आज यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली के स्कूलों को इस तरह की धमकियां मिली हैं. पुलिस और बम निरोध दस्ते ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और स्कूलों को एहतियातन खाली करवा लिया गया है. पुलिस के अनुसार, सुबह सेंट थॉमस और वसंत वैली स्कूल को धमकी भरे ईमेल सुबह साढ़े पांच बजे से सवा छह बजे के बीच मिले. ईमेल में स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गई थी.

स्कूलइलाका
सेंट थॉमस स्कूलद्वारका
वसंत वैली स्कूलबसंत कुंज
रिचमंड ग्लोबल स्कूलपश्चिम विहार
मदर इंटरनेशनल स्कूलहौज खास
लक्ष्णण स्कूलहौज खास
सरदार पटेल स्कूल

पिछले दो दिनों में दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल मिले हैं. द्वारका, चाणक्यपुरी, दिल्ली विश्वविद्यालय और वसंत कुंज समेत कई इलाकों के प्रतिष्ठित स्कूलों को निशाना बनाया गया है. आज ही 6 स्कूलों को मेल के जरिए धमकी मिली, जिनमें सेंट थॉमस, वसंत वैली, रिचमंड ग्लोबल, मदर इंटरनेशनल, सरदार पटेल और लक्ष्मण पब्लिक स्कूल शामिल हैं. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल मेल के स्रोत और आईपी एड्रेस की जांच में जुटी है।

स्कूलों में बम स्क्वायड, ली जा रही तलाशी

सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग और बम निरोध दस्ते की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड और अन्य जांच टीमें स्कूल परिसर की तलाशी ले रही हैं. अभी तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन जांच पूरी सतर्कता के साथ जारी है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि वसंत वैली और सेंट थॉमस स्कूल को मिली धमकियों की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये धमकी भरे ईमेल कहां से और किसके द्वारा भेजे गए हैं. इसके लिए साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है.

पिछले साल भी मिली धमकियां

मई 2024 में दिल्ली-NCR समेत देशभर में बम धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों को हिला कर रख दिया था. एक ही दिन में दिल्ली-NCR के 250 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जबकि देशभर में कई फ्लाइट्स और अस्पतालों को भी निशाना बनाने की चेतावनी दी गई थी. इन धमकियों से न सिर्फ समय का नुकसान हुआ, बल्कि आर्थिक गतिविधियों पर भी असर पड़ा. जांच में पता चला कि कई मेल्स रूस और ऑस्ट्रिया के आईपी एड्रेस से भेजे गए थे, जिनमें इस्लामिक स्टेट जैसी भाषा का इस्तेमाल किया गया था. ये मेल VPN के जरिए भेजे गए थे, जिससे उन्हें ट्रेस करना लगभग नामुमकिन हो गया. सुरक्षा एजेंसियों ने इंटरपोल को भी पत्र लिखा, लेकिन अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल पाई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com