दिल्ली के कई स्कूलों को लगातार दूसरे दिन बम धमकियों वाले ईमेल प्राप्त हुए हैं, जिनमें स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी मिलने के बाद पुलिस, बम निरोध दस्ते और डॉग स्क्वायड ने स्कूलों की तुरंत तलाशी ली और स्कूलों को खाली करवा दिया गया. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल धमकी भरे ईमेल के स्रोत और आईपी एड्रेस की जांच कर रही है ताकि धमकी देने वालों का पता लगाया जा सके.