फरीदाबाद में शनिवार को दुष्कर्म के एक आरोपी ने छठी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. मृतक लड़के का नाम सूरज बताया जा रहा है जो गाजियाबाद का रहने वाला था. नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म की घटना का वो आरोपी बताया जा रहा है. पिछले साल खेड़ी पुल थाना में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद आरोपी को जेल जाना पड़ा था.
जानकारी के अनुसार आरोपी प्राईवेट नौकरी करता था. आरोपी को अदालत से 11 अगस्त 2021 से जमानत मिल गई थी , तभी से आरोपी जमानत पर चल रहा था. इस मुकदमे में माननीय जसमीन शर्मा की अदालत में शनिवार को सुनवाई होनी थी. आरोपी मृतक अपने परिजनों के साथ तारीख पर पेशी के लिए आया था.
इसी दौरान छठी मंजिल से उसने छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की जिसे क्राइम ब्रांच द्वारा बीके हॉस्पिटल ले जाया गया बाद हॉस्पिटल में उसे मृत घोषित कर दिया गया.पुलिस के पीआरओ के अनुसार मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
'इसके पीछे अंडरवर्ल्ड की साजिश...' : हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर विवाद पर बोले संजय राउत
Navneet Rana के आरोप पर उठने लगे सवाल, मजिस्ट्रेट के रिमांड ऑर्डर में नहीं है दुर्व्यवहार का जिक्र
Video :राणा दंपत्ति को अभी जेल में ही रहना होगा, बेल पर सुनवाई कल तक के लिए टली
(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं)
हेल्पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं