राजस्थान के बूंदी में रविवार को 35 वर्षीय महिला हैड कांस्टेबल ने अपने आवास पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अनीता गुर्जर राज्य पुलिस की हादी रानी बटालियन में तैनात थीं. अनीता का शव यहां के तलेरा थानांतर्गत आने वाले रघुनाथपुरा गांव में उनके आवास में पंखे से लटकता पाया गया.
मृतका के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने अनीता के पति के खिलाफ दहेज हत्या संबंधी आरोपों के चलते धारा 304 (बी) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. तलेरा के एसएचओ महेश सिंह ने कहा कि अनीता वर्तमान में अपने पति और बेटे के साथ रह रही थी.
पुलिस उपाधीक्षक एवं जांच अधिकारी दीपक गर्ग ने कहा, '' हम मामले की जांच कर रहे हैं. परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों के बयान दर्ज किए जाएंगे.'' उन्होंने कहा कि मृतका के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. अनीता की शादी 2015 में शिक्षक पिंकू गुर्जर के साथ हुई थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं