महाराष्ट्र के पुणे स्थित हडपसर इलाके में अजनबी लोगों के साथ मोबाइल 'हॉटस्पॉट कनेक्शन' साझा करने से मना करने पर 47 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.एक अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात हुई इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और तीन नाबालिगों को पकड़ा गया है.मृतक की पहचान ऋण 'एजेंट' वासुदेव रामचंद्र कुलकर्णी के रूप में हुई है.
उसने अजनबियों के साथ कनेक्शन साझा करने से मना कर दिया, जिसके चलते उनके बीच विवाद हो गया और कुलकर्णी ने संदिग्धों में से एक को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया.
उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में मयूर भोसले (19) नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और तीन नाबालिगों को पकड़ा गया है. मामले की जांच जारी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं