विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2018

पटना : स्कूल जा रहे रौनक की पड़ोसी विक्की ने अपहरण कर की हत्या

पटना के अगम कुआं थाना क्षेत्र से अपहरण किए गए प्रोपर्टी डीलर सुधीर कुमार के बेटे रौनक की हत्या कर दी गई है

पटना : स्कूल जा रहे रौनक की पड़ोसी विक्की ने अपहरण कर की हत्या
मृतक रौनक की तस्वीर
पटना: पटना के अगम कुआं थाना क्षेत्र से अपहरण किए गए प्रोपर्टी डीलर सुधीर कुमार के बेटे रौनक की हत्या कर दी गई है. हत्या उसके पड़ोस में रहने वाले विक्की ने की. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रौनक को उसके पड़ोस के ही रहने वाले विक्की ने किडनैप किया था और इसी ने उसकी हत्या भी की है.

रौनक गुरुवार सुबह स्कूल जा रहा था, तभी रास्ते में ही विक्की ने उसे रोक लिया. एक फॉर्म भरवाने के नाम पर उसे अपने दुकान ले गया. विक्की ने रौनक को कहा कि तुम्हारे पापा ने मेरा 20—25 लाख रुपये लिये हैं. तुम अपने पापा से मुझे 25 लाख रुपया दिल वा दो. विक्की के कहने पर रौनक ने अपने पापा को फोन किया और 25 लाख रुपए दे देने को कहा. बताया जा रहा है कि अपहरण के कुछ देर बाद ही विक्की ने रौनक से उसे फोन करवाया था. 

यह भी पढ़ें - पटना में प्रॉपर्टी डीलर के बेटे का अपहरण कर मांगी गई फिरौती, पुलिस तलाश में जुटी

25 लाख रुपए मिल जाने के बाद विक्की ने रौनक को छोड़ देने की बात कही थी.  लेकिन विक्की को उसे इस बात का भी डर था कि कहीं रौनक उसकी पहचान पुलिस का न बता दे. जिसके डर से ही उसने रौनक की हत्या करने का फैसला किया और मफलर से अपने दुकान के अंदर ही उसने गला दबाकर रौनक को मार डाला. शव को दुकान में ही छोड़कर उसे बंद कर निकल गया.  पुलिस ने विक्की को अपने कब्जे में लिया तब मामले का खुलासा हुआ.

विक्की शव को कहीं दूसरी जगह ठिकाने लगाता तब तक पटना पुलिस ने विक्की को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि अपहरण के चंद घंटे बाद ही रौनक की हत्या कर दी गई थी. विक्की की निशानदेही पर पुलिस ने रौनक की डेड बॉडी को दुकान से बरामद किया है.

VIDEO: बिहार में इंजीनियर का अपहरण कर जबरदस्ती शादी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पटना पुलिस, Kidnapping Case In Bihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com