दक्षिण मुम्बई में स्थित एक कॉलेज के रसायन विज्ञान के प्रोफेसर को अपनी छात्रा से कथित रूप से यौन संबंध बनाने की मांग किये जाने के लिए गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि अपनी शिकायत में 19 वर्षीय छात्रा ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उससे कहा था कि वह उसे परीक्षा में पास कर देगा और साथ ही उसकी हाजिरी के मुद्दे को भी देख लेगा लेकिन बदले में उसने यौन संबंध बनाने की मांग की.
पुलिस ने बताया कि आरोपी कॉलेज में संविदा पर काम करता है. गामदेवी पुलिस थाने के निरीक्षक गोकुलसिंह पाटिल ने बताया कि युवती ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और शुक्रवार की रात को भारतीय दंड़ संहिता की धारा 354 के तहत प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया.
अमेरिका : नाबालिग से यौन संबंध बनाने के आरोप में भारतीय मूल का शख्स गिरफ्तार
बता दें कि देश के कई इलाकों से ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जिसमें परीक्षा में पास करने की बात कह कर शिक्षक यौन संबंध बनाने की मांग करते हैं. ये जरा भी नहीं सोचते की देश में ऐसे मामलों में कानून काफी सख्त है. (इनपुट भाषा से)
वीडियो-भोपाल में फिर सामने आया मूक-बधिर बच्चों के यौन उत्पीड़न का मामला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं