विज्ञापन
This Article is From May 29, 2024

पोर्शे एक्सीडेंट केस : पुलिस एआई की मदद से हादसे का ‘डिजिटल रूपांतरण’ तैयार करेगी

पुलिस ने किशोर द्वारा दुर्घटना स्थल तक जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे से बड़ी संख्या में तस्वीर एकत्र की हैं जो दुर्घटना स्थल के डिजिटल रूपांतरण में काम आएंगी.

पोर्शे एक्सीडेंट केस : पुलिस एआई की मदद से हादसे का ‘डिजिटल रूपांतरण’ तैयार करेगी
पुणे:

पुणे में नाबालिग द्वारा चलाई जा रही लग्जरी पोर्शे कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो इंजीनियरों की मौत के मामले में जांच कर रही पुलिस नई कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) प्रौद्योगिकी एवं सॉफ्टवेयर की मदद से पूरे दृश्य का ‘डिजिटल रूपांतरण' तैयार करने की योजना बना रही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि इस तरह की एआई प्रौद्योगिकी का उपयोग दुर्घटना स्थलों के डिजिटल रूपांतरण के लिए अभी तक नहीं किया गया है. हालांकि इनका उपयोग हत्या के मामलों में क्षतविक्षत शव की पहचान के लिए प्रभावी तरीके से किया गया है.

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘कुछ एआई सिम्युलेटेड मॉडल और कोर सॉफ्टवेयर हैं, जिनमें यदि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज, फोटो या घटनास्थल की तस्वीर डाली जाती है, तो वे उनकी मदद से त्रि आयामी तस्वीर या 3डी ‘वॉक-थ्रू' बना सकते हैं.''

पुलिस ने किशोर द्वारा दुर्घटना स्थल तक जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे से बड़ी संख्या में तस्वीर एकत्र की हैं जो दुर्घटना स्थल के डिजिटल रूपांतरण में काम आएंगी.

पुलिस के अनुसार, 19 मई की सुबह पुणे शहर के कल्याणी नगर इलाके में दो आईटी पेशेवरों को टक्कर मारने की घटना के समय नाबालिग चालक नशे में था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com