पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शांगला जिले में दो व्यक्तियों ने तथाकथित सम्मान के नाम पर शुक्रवार को अपनी 15 वर्षीय बहन और चचेरे भाई (कजिन) की हत्या कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने ऑनलाइन समाचार सेवा डॉन को बताया कि लड़की के भाइयों को दोनों के बीच प्रेम संबंध होने का शक था, इसीलिए उन्होंने कथित इज्जत के नाम पर उनकी हत्या कर दी. यह मामला शांगला जिले के मारटुंग क्षेत्र के लारे का है.
अंतरजातीय शादी करने वाले शख़्स की हत्या के लिए दी गई थी 1 करोड़ की सुपारी, ISI से भी लिंक
पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़की अविवाहित थी, वहीं युवक सैद मुहम्मद (27) चार बच्चों का पिता था. मृतक के पिता खान सैद ने पुलिस को बताया कि उसके दो भतीजों ने उस समय उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी जब वह खेतों में काम कर रहा था. इसके बाद वे घर गए और अपनी किशोर आयु की बहन की हत्या कर दी.
झाड़ियों में घुसकर चूमते प्रेमियों को पकड़ने वाले समाज में अंकित की मौत अंतिम नहीं
इसके बाद हमलावर घटनास्थल से भाग गए. खान सैद ने कहा कि उन्होंने मारटुंग पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है.
(इनपुट-अईएएनएस)
अंतरजातीय शादी करने वाले शख़्स की हत्या के लिए दी गई थी 1 करोड़ की सुपारी, ISI से भी लिंक
पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़की अविवाहित थी, वहीं युवक सैद मुहम्मद (27) चार बच्चों का पिता था. मृतक के पिता खान सैद ने पुलिस को बताया कि उसके दो भतीजों ने उस समय उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी जब वह खेतों में काम कर रहा था. इसके बाद वे घर गए और अपनी किशोर आयु की बहन की हत्या कर दी.
झाड़ियों में घुसकर चूमते प्रेमियों को पकड़ने वाले समाज में अंकित की मौत अंतिम नहीं
इसके बाद हमलावर घटनास्थल से भाग गए. खान सैद ने कहा कि उन्होंने मारटुंग पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है.
(इनपुट-अईएएनएस)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं