प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में एक व्यक्ति को गोली मारी गई. इससे वह घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. हमले की वजह आपसी रंजिश होने का शक है.
दिल्ली के सिविल लाईन में आज सुबह राहुल नाम के एक शख्स को जिम के बाहर दूर से गोली मारी गई. गोली राहुल की कमर में लगी जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहुल खतरे से बाहर है.
राहुल नवीन शाहदरा का रहने वाला है और घर के सामान का डिस्ट्रीब्यूटर है. राहुल सिविल लाइन में अपने साले की जिम में सुबह बैठा करता था. हमले के पीछे आपसी रंजिश लग रही है. पुलिस सीसीटीवी के हिसाब से आरोपी की तलाश कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं