विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2018

उत्तरप्रदेश : पारिवारिक जमीनी विवाद में गई व्यक्ति की जान

थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया, 'एक ही परिवार के दो गुट जमीन पर कब्जा करने के लिए बुधवार की सुबह खेत पर पहुंचे.

उत्तरप्रदेश : पारिवारिक जमीनी विवाद में गई व्यक्ति की जान
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
शाहजहांपुर: उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में आपसी जमीनी विवाद में हुए एक परिवार के झगड़ें में एक व्यक्ति की मौत हो गई. शाहजहांपुर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के गज्जूपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार के बीच हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह जानकारी पुलिस ने दी. थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया, 'एक ही परिवार के दो गुट जमीन पर कब्जा करने के लिए बुधवार की सुबह खेत पर पहुंचे. मामूली विवाद के बाद दोनों गुटों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें राजीव (22) की मौके पर ही मौत हो गई और गोली लगने से राजीव का भाई संजीव और पिता भूपराम गंभीर रूप से घायल हो गए.'

उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष के वीरेंद्र और उसके पिता ओमपाल भी गोली लगने से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें : संभल : भूमि विवाद के चलते व्यक्ति की हत्या, ग्राम प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज

थानाध्यक्ष ने कहा, 'चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और राजीव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.' उन्होंने यह भी बताया कि गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया है.

VIDEO : जमीनी विवाद में 10 को जिंदा जलाया​
 
(इनपुट आईएएनएस)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com