विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2019

'दुर्लभ लोटा' के नाम पर ठग लिए एक करोड़ 54 लाख रुपये, गिरोह की करतूतें हैरत में डालने वालीं

मुंबई क्राइम ब्रांच ने जब्त किया लोटा, तीन आरोपी गिरफ्तार, ठगे गए लोगों में व्यापारी, नेता और फिल्मी हस्तियां भी

'दुर्लभ लोटा' के नाम पर ठग लिए एक करोड़ 54 लाख रुपये, गिरोह की करतूतें हैरत में डालने वालीं
ठग गिरोह के पास से जब्त किया गया तांबे का लोटा.
  • साधारण तांबे के लोटे को दुर्लभ लोटा बताते थे
  • लोटे में रेडिएशन होने की बात कहकर लालच देते थे
  • BARC और DRDO से टेस्ट कराने के लिए वसूलते थे लाखों
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई पुलिस ने राइस पुलर के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. साधारण लोटे को दुर्लभ लोटा बताकर एक करोड़ 54 लाख रुपये ऐंठने वाला गिरोह कई लोगों को ठग चुका है. तांबे के सामान्य लोटे को शातिर ठगों ने दुर्लभ लोटा बताकर एक व्यक्ति से एक करोड़ 54 लाख रुपये ठग लिए. पुलिस के मुताबिक इसके लिए शातिर ठग तीन अलग-अलग कंपनियां बनाए थे और डीआरडीओ के वैज्ञानिकों के नाम का झांसा भी देते थे.

मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया है. उनके पास से फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.

गिरोह के लोग अपने शिकार की पहचानकर उसे लोटे में रेडिएशन होने की बात कहकर उसे बेचने पर देशी और विदेशी अंतरिक्ष एजेंसियों से करोड़ों रुपये मिलने का लालच देते थे. वे पहले उसे BARC और DRDO से टेस्ट कराने के लिए 40 से 50 लाख रुपये खर्च आने की बात कहकर शिकार को निवेश के लिए राजी कर लेते थे.

दिल्ली से कनाडा के लोगों को ठगने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 32 गिरफ्तार

लाखों का निवेश करके करोड़ों रुपये कमाने के मोह की इंसान की कमजोरी का ये शातिर ठग फायदा उठाते थे. वे शिकार को फांसने के लिए नेता और फिल्मी हस्तियों के भी शामिल होने का दावा करते थे. पुलिस को उम्मीद है कि इनकी गिरफ्तारी की खबर सुनकर अन्य पीड़ित भी सामने आएंगे.

दूरदर्शन में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को चूना लगाने वाले दो गिरफ्तार

VIDEO : बासमती चावल की बड़ी जालसाजी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com