विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2023

NIA ने 2022 के मादक पदार्थ तस्करी मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया

आबकारी विभाग ने 24 और 26 अप्रैल, 2022 को दो बार में कुल 102.784 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी, जिसकी अनुमानित कीमत 700 करोड़ रुपये थी.

NIA ने 2022 के मादक पदार्थ तस्करी मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया
यह इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी है.
नई दिल्ली:

अटारी सीमा पर 102 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को बड़ी कामयाबी मिली है. एनआईए ने मामले में वांछित एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एनआईए ने शनिवार को इसकी जानकारी दी और कहा कि अप्रैल 2022 में अटारी सीमा पर 102 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी के मामले में वांछित एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पंजाब के तरनतारन जिले के निवासी अमृतपाल सिंह को एनआईए ने शुक्रवार को हिरासत में लिया. यह इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी है.

बयान में कहा गया है कि अब तक की जांच से संकेत मिलता है कि सिंह बैंकिंग और हवाला के माध्यम काम करता था.

आबकारी विभाग ने 24 और 26 अप्रैल, 2022 को दो बार में कुल 102.784 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी, जिसकी अनुमानित कीमत 700 करोड़ रुपये थी. मादक पदार्थ अमृतसर के अटारी में एकीकृत जांच चौकी के माध्यम से अफगानिस्तान से भारत लाया गया था.

ये भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा की समीक्षा के लिए समिति गठित, लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को लिखा पत्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com