विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2022

बुजुर्ग महिला की हत्या कर लूटे थे 1 करोड़ की ज्वेलरी और 14 लाख कैश, प्रेमिका के साथ भतीजा गिरफ्तार

पुलिस मौके पर आई जब ताला तोड़ कर अंदर घुसी, तो सारा सामान बिखरा हुआ था. रजनी मदान अपने बिस्तर पर बेहोशी की अवस्था में थी. पुलिस ने तुरंत इस मामले में कार्रवाई करते हुए रजनी को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया.

बुजुर्ग महिला की हत्या कर लूटे थे 1 करोड़ की ज्वेलरी और 14 लाख कैश, प्रेमिका के साथ भतीजा गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में 13 दिसंबर को हुई 56 साल की महिला की हत्या की गुत्थी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सुलझाने का दावा किया है. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में महिला के भतीजे मधुर और उसकी महिला मित्र अमरजीत कौर को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने हत्या के बाद घर से लूटी गई करीब 1 करोड़ की ज्वेलरी और 14 लाख कैश भी बरामद कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, 13 दिसंबर को रजनी मदान का बेटा चेतन अपने काम पर गया हुआ था. चेतन ने सुबह और दोपहर में फोन पर अपनी मां से बात भी की थी, लेकिन दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे जब चेतन ने फोन मिलाया, तो उसकी मां रजनी मदान का फोन स्विच ऑफ था. उसने कई बार कॉल की, लेकिन फोन ऑफ ही रहा. रात लगभग 9 बजे जब बेटा घर लौटा, तो उसने देखा कि घर का मेन दरवाजा, जो लोहे का है खुला हुआ था. अंदर लकड़ी के दरवाजे पर ताला लगा था. उसने तुरंत पीसीआर कॉल की.

पुलिस मौके पर आई जब ताला तोड़ कर अंदर घुसी, तो सारा सामान बिखरा हुआ था. रजनी मदान अपने बिस्तर पर बेहोशी की अवस्था में थी. पुलिस ने तुरंत इस मामले में कार्रवाई करते हुए रजनी को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया.

जांच के दौरान एक संदिग्ध की पहचान हुई. क्राइम ब्रांच ने अमृतसर के एक होटल में रेड कर 31 साल के मधुर कुंद्रा और उसकी 28 साल की प्रेमिका अमरजोत कौर संधू को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ ने बताया वो मृतक महिला के ननद का बेटा है. उसकी शादी हो चुकी है और 7 साल का बच्चा है. उसने मेरठ से एमबीए किया है और फिलहाल मेडिकल प्रोडक्ट की सप्लाई का काम करता है. इस सिलसिले में वो कई अस्पतालों में जाता है.

आरोपी अमरजोत कौर सिद्धू अमृतसर के एक अस्पताल में नर्स है. उसकी शादी 2021 में हो गई थी. शादी के बाद उसका पति दुबई चला गया था. इसी बीच अमरजोत मधुर कुंद्रा के संपर्क में आ गई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. पुलिस के मुताबिक मधुर और अमरजोर शादी कर विदेश शिफ्ट होना चाहते थे. इसके लिए उन्हें पैसे की जरूरत थी. इसलिए दोनों ने लूट के इरादे से रजनी मदान की हत्या की साजिश रची.

ये भी पढ़ें:-

दिल्ली : टीचर ने 5वीं क्लास की बच्ची पर कैंची से किया हमला, फिर पहली मंजिल से नीचे फेंका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com