विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2017

मुजफ्फरनगर : पुलिस मुठभेड़ में मारा गया लूट का आरोपी

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक व्यक्ति को कथित तौर पर लूटकर भाग रहे व्यक्ति की पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से मौत हो गई.

मुजफ्फरनगर :  पुलिस मुठभेड़ में मारा गया लूट का आरोपी
मुजफ्फरनगर : पुलिस मुठभेड़ में मारा गया लूट का आरोपी (प्रतीकात्मक फोटो)
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक व्यक्ति को कथित तौर पर लूटकर भाग रहे व्यक्ति की पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से मौत हो गई.

पढ़ें- मुजफ्फरनगर, अधेड़ महिला की बलात्कार के बाद गला घोंटकर हत्या

पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने बताया कि आरोपी और दो पुलिसकर्मी कल हुई मुठभेड़ में घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां आरोपी को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास से लूटी गई एक मोटरसाइकिल, 87,000 रुपये नकद और एक पिस्तौल बरामद की गई. वह लूट, हत्या और वसूली के 13 मामलों में वांछित था.

पढ़ें- आतंकी का खुलासा, पढ़ाई के नाम पर अवैध रूप से भारत आते हैं बांग्लादेशी युवक

एक अन्य घटना में 12,000 रुपये का इनामी अपराधी मुजफ्फरनगर जिले के खतौली के समीप कल पुलिस के साथ मुठभेड़ में पकड़ा गया.

वीडियो- यूपी एटीएस ने मुजफ्फरनगर में एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया


पुलिस अधीक्षक (शहर) ओमबीर सिंह ने बताया कि लूट और हत्या के 14 मामलों में वांछित अपराधी मोनू पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया और एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com