विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2019

दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में बदला लेने के लिए हत्या

अपहरण करने के बाद आरोपियों ने हत्या कर दी, पांच आरोपी पुलिस हिरासत में हैं, छठे की तलाश जारी

दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में बदला लेने के लिए हत्या
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में एक शख्स की हत्या कर दी गई. हत्या में उसी के दोस्त शामिल थे. विकास नाम का शख्स सात सितम्बर से गायब था. वह जनपथ रोड पर एक सरकारी भवन में हाउस कीपिंग का काम करता था. घरवालों ने 7 सितम्बर को पुलिस को शिकायत दी थी कि विकास  का अपहरण हो गया जिसके बाद पुलिस ने इस बाबत अपहण का मामला दर्ज कर लिया था.  

उसे खोजने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया. गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस ने कुछ संदिग्धों की जांच की और उन्हें हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद संदिग्धों ने खुलासा किया कि उन्होंने 7 सितंबर को विकास का अपहरण कर लिया था और बाद में लाठी और तार से पिटाई के बाद मंदिर मार्ग के पास रिज के जंगल में उसकी हत्या कर दी.

संदिग्धों ने पुलिस टीम को उस स्थान पर पहुंचाया जहां विकास का शव मिला था. प्रारंभिक जांच के अनुसार, इस मामले में 6 लोग शामिल हैं, जिनमें से 5 पुलिस हिरासत में हैं. छठे आरोपी की तलाश जारी है. यह पता चला है कि आरोपी व्यक्तियों में से एक योगेश को मृतक द्वारा पीटा गया था और यह हत्या बदले की कार्रवाई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com