विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2023

मुंबई : चाकू से किए गए हमले में घायल हुए पांच में से तीन लोगों की मौत, आरोपी गिरफ्तार

मुंबई शहर के डीबी मार्ग पुलिस थाना इलाके में चेतन गाला नाम के व्यक्ति ने अचानक आसपास रहने वाले लोगों पर हमला कर दिया

मुंबई : चाकू से किए गए हमले में घायल हुए पांच में से तीन लोगों की मौत, आरोपी गिरफ्तार
मुंबई शहर के डीबी मार्ग पर पार्वती मेंशन में हमले की वारदात हुई.
मुंबई:

मुंबई के डीबी मार्ग पुलिस थाना इलाके में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला करके पांच लोगों को घायल कर दिया. उनमें से तीन की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम चेतन गाला है. 54 साल के चेतन ने पार्वती मेंशन में आज दोपहर करीब 3.30 बजे हाथ में चाकू लेकर आसपास रहने वाले लोगों पर हमला कर दिया.

हमले से पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी को इलाज के लिए रिलायंस अस्पताल और नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनमें से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी कई सालों से काम धंधा नहीं कर रहा था और अक्सर पत्नी और बच्चों से झगड़ा करता था. इस वजह से कुछ दिन पहले उसके परिवार के सभी लोग उसे छोड़कर चले गए थे. इस वजह से वह और भी परेशान था. 

आज उसने अचानक पहले पड़ोस की एक महिला पर चाकू से हमला किया फिर उसके पति को चाकू मारा. शोर सुनकर निचली मंजिल से लोग ऊपर आए तो उसने उन लोगों पर भी हमला कर दिया. हमले में घायल लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com