विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2025

लंदन से क्रिमिनल साइकोलॉजी की पढ़ाई, भारत में 1128 करोड़ के नशे का कारोबार... मुंबई के 'ड्रग्स किंग' की कहानी

अधिकारियों ने नवी मुंबई से 30 साल के हवाला ऑपरेटर एच पटेल और एक व्यापारी एच माने को गिरफ्तार किया है. दोनों देश भर में ड्रग्स बेचते थे और इससे मिलने वाली रकम ऑपरेटर्स के बीच बांट दी जाती थी.

मुंबई:

मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कथित तौर पर भारत में सबसे बड़े ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है. साथ ही इससे जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि मुख्य रूप से बेहद पढ़े-लिखे लोगों द्वारा संचालित इस कार्टेल ने पिछले दो सालों में देशभर में लगभग 1128 करोड़ रुपये के ड्रग्स बेचे हैं.

अधिकारियों ने नवी मुंबई से 30 साल के हवाला ऑपरेटर एच पटेल और एक व्यापारी एच माने को गिरफ्तार किया है. दोनों देश भर में ड्रग्स बेचते थे और इससे मिलने वाली रकम ऑपरेटर्स के बीच बांट दी जाती थी. हवाला बिना फिजिकल मूवमेंट के मनी ट्रांसफर करने का एक इनफॉर्मल और ट्रेडिशनल तरीका है.

अधिकारियों ने कहा कि मामले में गिरफ्तार तीन अन्य लोगों ने भी विदेश में पढ़ाई की है.

कार्टेल कोकीन और हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक वीड का कारोबार करता है. सूत्रों ने बताया कि ये दवाएं अमेरिका से एयर कार्गो के जरिए मुंबई लाई जाती हैं और पूरे देश में पहुंचाई जाती हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दवाएं ऑस्ट्रेलिया को भी बेची गईं.

पुलिस ने ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ कैसे किया?

पुलिस ने कहा कि एनसीबी अधिकारियों ने 1 जनवरी को तकनीकी और मानव खुफिया जानकारी के जरिए मुंबई में तस्करी के स्रोत का पता लगाया. मामले की जांच से पता चला कि आरोपियों ने पिछले दो सालों में कम से कम 80 से 90 किलोग्राम कोकीन और लगभग 60 किलोग्राम हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक खरपतवार बेचा है.

अधिकारियों ने नवी मुंबई से 30 साल के हवाला ऑपरेटर एच पटेल और एक व्यापारी एच माने को गिरफ्तार किया है. दोनों देश भर में ड्रग्स बेचते थे और इससे मिलने वाली रकम ऑपरेटर्स के बीच बांट दी जाती थी. हवाला बिना फिजिकल मूवमेंट के मनी ट्रांसफर करने का एक इनफॉर्मल और ट्रेडिशनल तरीका है.

पुलिस ने नवी मुंबई से 11.540 किलोग्राम बेहद हाइ क्वालिटी की कोकीन, 4.9 किलोग्राम हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक बीड, 200 पैकेट (5.5 किलोग्राम) कैनबिस गुमीज और 1,60,000 रुपये नकद भी बरामद किए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com