विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2022

वर्चस्व की लड़ाई में बदमाश की पीटकर हत्या, भाई के साथ हुई मारपीट का लेने गया था बदला, सामने आया VIDEO

पुलिस के मुताबिक एक दिन पहले आरोपियों ने गिन्नी के भाई की पिटाई की थी. उसी का बदला लेने वो गया था. लेकिन वहां आरोपियों उसकी पिटाई कर दी.

वर्चस्व की लड़ाई में बदमाश की पीटकर हत्या, भाई के साथ हुई मारपीट का लेने गया था बदला, सामने आया VIDEO
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में एक शख्स आपसी रंजिश में सरेआम पीट पीटकर हत्या कर दी गई. अब शख्स की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. दिल दहलाने वाले वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग जमीन पर लेटा कर शख्स को लाठी-डंडे से लगातार मार रहे हैं. वहीं, एक शख्स ने उसे बालों से पकड़ रखा है ताकि वो भाग ना सके. घटना दिल्ली के तिमारपुर की है, जहां 13 अगस्त की शाम मारपीट की गई थी. 

मृतक की पहचान 31 साल के गिन्नी के रूप में की गई है, जो इलाके का घोषित अपराधी है. फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले में 24 घंटे में पांच लोगों की गिरफ्तारी की है. पकड़े गए आरोपियों पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

पुलिस के मुताबिक एक दिन पहले आरोपियों ने गिन्नी के भाई की पिटाई की थी. उसी का बदला लेने वो गया था. लेकिन वहां राहुल ,अजय ,मुकेश और उनके साथियों ने उसकी पिटाई कर दी. पिटाई इस हद तक की गई की, उससी सांसे टूट गईं.

यह भी पढ़ें -
-- 
दिल्ली : विधायकों की 'कथित खरीद' की कोशिश के आरोपों के मद्देनजर CM केजरीवाल के घर AAP की हुई बैठक
-- बिहार : विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा बने BJP के नेता विपक्ष, सम्राट चौधरी को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

VIDEO: सिटी सेंटर : मुंबई में गणेशोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com