
मेरठ में हुए चर्चित हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. एसपी सिटी मेरठ ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस हत्याकांड की पूरी साजिश मुस्कान नाम की युवती ने रची थी, जिसने अपने प्रेमी साहिल को बहकाकर अपने दोस्त सौरभ की हत्या करवा दी. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.
मुस्कान ने रची थी पूरी साजिश
एसपी सिटी ने बताया कि मुस्कान ने इस हत्या की योजना को बड़ी चालाकी से अंजाम दिया. उसने स्नैपचैट पर फर्जी आईडी बनाकर साहिल को यह विश्वास दिलाया कि उसकी मृत मां उससे संपर्क कर रही हैं. मुस्कान ने साहिल को बताया कि उसकी मां की आत्मा ने सौरभ की हत्या करने का आदेश दिया है. साहिल, जो इन बातों पर यकीन करता था, मुस्कान के बहकावे में आ गया. इसके बाद दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई.
पुलिस के अनुसार, नवंबर 2024 में मुस्कान ने अपने दोस्तों से ऐसी जगह के बारे में पूछताछ की, जहां वह पूजा के बाद सामान दबा सके. लेकिन उसका असली मकसद ऐसी जगह तलाशना था, जहां हत्या के बाद सौरभ के शव को जमीन में गाड़ा जा सके. हालांकि, सौरभ फरवरी 2025 में मेरठ आने वाला था, इसलिए मुस्कान ने अपनी योजना को आगे बढ़ाया. उसने चिकन काटने के बहाने चाकू खरीदा और बेहोशी की दवाइयां भी जुटाईं. इसके बाद साहिल के साथ मिलकर उसने सौरभ की हत्या कर दी.
एसपी ने किया बड़ा खुलासा
एसपी ने यह भी खुलासा किया कि सौरभ पहले मर्चेंट नेवी में नौकरी करता था, लेकिन बाद में उसने किसी दूसरी कंपनी में काम शुरू किया. वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और उसके परिवार ने उसे बेदखल कर दिया था. पुलिस का मानना है कि सौरभ की इन परिस्थितियों का फायदा उठाकर मुस्कान ने उसे अपने जाल में फंसाया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी ने कहा, "यह एक सोची-समझी साजिश थी. मुस्कान ने साहिल को मानसिक रूप से अपने नियंत्रण में लिया था और उसे हत्या के लिए उकसाया. हमने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है." पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और बेहोशी की दवाइयों को भी बरामद कर लिया है.
इस घटना ने मेरठ में सनसनी फैला दी है. स्थानीय लोग इस बात से हैरान हैं कि एक युवती अपने प्रेमी को इस हद तक बहका सकती है कि वह अपने दोस्त की हत्या कर दे. सौरभ के परिवार ने भी इस घटना पर दुख जताया है, हालांकि उन्होंने कहा कि सौरभ से उनका कोई संपर्क नहीं था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं