 
                                            प्रतीकात्मक फोटो
                                                                                                                        - बिमल गुरुंग के समर्थकों के साथ झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल
- गुरुंग के इस इलाके में छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने मारा था छापा
- गुरुंग पर दार्जिलिंग के क्षेत्रों में बम विस्फोट में शामिल होने का आरोप
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                दार्जिलिंग: 
                                        दार्जिलिंग पहाड़ियों में एक जंगल में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के सुप्रीमो बिमल गुरुंग के समर्थकों और पुलिस के बीच आज हुई झड़पों में एक उप निरीक्षक सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह झड़प सुबह पांच बजे उस समय शुरू हुई, जब पुलिस के एक खोजी दल ने पातलेबास क्षेत्र के निकट जंगल के भीतर एक ठिकाने पर छापा मारा. यह क्षेत्र गुरुंग समर्थकों का गढ़ है.
यह भी पढ़ें: बिहार: सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी
गुरुंग के इस इलाके में छिपे होने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान जीजेएम नेता के समर्थकों ने गोलियां चलाई और पत्थर फेंके. उन्होंने बताया कि झड़प अभी जारी है. गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत अगस्त में गुरुंग पर मामला दर्ज होने के बाद से ही जीजेएम प्रमुख छिपे हुए हैं.
VIDEO: चीनी सैनिकों की पत्थरबाजी का वीडियो हुआ VIRAL
उन पर दार्जिलिंग और आस-पास के क्षेत्रों में हुई बम विस्फोट की घटनाओं में शामिल होने का आरोप है.
                                                                        
                                    
                                यह भी पढ़ें: बिहार: सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी
गुरुंग के इस इलाके में छिपे होने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान जीजेएम नेता के समर्थकों ने गोलियां चलाई और पत्थर फेंके. उन्होंने बताया कि झड़प अभी जारी है. गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत अगस्त में गुरुंग पर मामला दर्ज होने के बाद से ही जीजेएम प्रमुख छिपे हुए हैं.
VIDEO: चीनी सैनिकों की पत्थरबाजी का वीडियो हुआ VIRAL
उन पर दार्जिलिंग और आस-पास के क्षेत्रों में हुई बम विस्फोट की घटनाओं में शामिल होने का आरोप है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
