विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2021

अवैध संबंध के विवाद में पति ने पत्नी को चाकुओं से गोदा, बचाने आई रिश्तेदार की कर दी हत्या

एडिशनल डीसीपी नोएडा जोन-1 रणविजय सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां भगवती को मृत घोषित कर दिया गया. क्रांति की हालत काफी नाजुक बनी हुई है.  क्रांति और रितिका को उपचार के लिए दिल्ली के हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है.

अवैध संबंध के विवाद में पति ने पत्नी को चाकुओं से गोदा, बचाने आई रिश्तेदार की कर दी हत्या
नोएडा पुलिस ने आरोपी अनिल को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
नोएडा:

दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) के सेक्टर-46 में एक शख्स ने अवैध संबंधों को लेकर हुए विवाद में अपनी पत्नी, उसकी भाभी और भतीजी पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गईं. दोनों का इलाज नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा है.

क्रांति नाम की महिला अपने पति अनिल के अवैध संबंधों के शक में घर छोड़ कर अपने भाई के पास रहने के लिए दिल्ली से नोएडा चली आई तो नाराज पति ने नोएडा आकर अपनी पत्नी, पत्नी की भाभी और भतीजी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया.  जिसके कारण तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां भाभी की मौत हो गई, जबकि पत्नी और भतीजी की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को इलाज के लिए दिल्ली की हायर सेंटर रेफर किया गया है.  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, सेक्टर 46 में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर रविंद्र अपनी पत्नी भगवती और 8 साल की बेटी रितिका के साथ रहता था. रविंद्र की बहन क्रांति की शादी अनिल के साथ हुई थी, जो नरेला, दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता था. उसकी पत्नी क्रांति उम्र 24 वर्ष और 8 साल के बेटा आर्यन भी उसके साथ रहते थे. क्रांति को अपने पति अनिल के चरित्र पर शक था. इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और क्रांति अपने भाई के घर नोएडा वापस आ गई. 

नोएडा में 18वीं मंजिल से कूदकर युवती ने की आत्‍महत्‍या, पुलिस ने शुरू की जांच

क्रांति के आरोपों से अनिल इतना आहत हुआ कि शनिवार की शाम दिल्ली के नरेला से नोएडा के सेक्टर 46 आ गया और अपनी पत्नी क्रांति को समझाने की कोशिश करने लगा लेकिन दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया तब उसने अपने साथ लाए हुए चाकू से पत्नी कांति के ऊपर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. यह देख बीच-बचाव करने आई क्रांति की भाभी भगवती और उनकी 8 साल की बेटी रितिका पर भी अनिल ने चाकू से वार कर दिया और मौके से भाग गया.  

नोएडा: Covid-19 से मौत के बाद साइबर ठगों ने खाते से निकाले 11 लाख रुपए

एडिशनल डीसीपी नोएडा जोन-1 रणविजय सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां भगवती को मृत घोषित कर दिया गया. क्रांति की हालत काफी नाजुक बनी हुई है.  क्रांति और रितिका को उपचार के लिए दिल्ली के हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है पुलिस ने आरोपी अनिल को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com