विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2017

खुद को पुलिस बताकर जबरन कैब में घुसा शख्स, महिला पत्रकार से की बदसलूकी

महिला पत्रकार ने बताया है कि घटना बुधवार शाम दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पास हुई.

खुद को पुलिस बताकर जबरन कैब में घुसा शख्स, महिला पत्रकार से की बदसलूकी
प्रतीकात्मक चित्र
मुंबई: मुंबई के एक प्रमुख बिजनेस अखबार में काम करने वाली एक महिला पत्रकार ने आरोप लगाया है कि जब वह यात्रा कर रही थीं तब खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक शख्स जबरन उनकी टैक्सी में घुस गया. उन्होंने दावा किया कि आपत्ति जताए जाने पर उसने उनके साथ बदसलूकी की. पत्रकार ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कहा है कि घटना बुधवार शाम दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पास हुई.

यह भी पढ़ें : उबर कैब के ड्राइवर ने महिला की कार को मारी टक्कर, विरोध करने पर की अश्लील हरकत

घटना के बारे में सूचना मिलने पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) देवेन भारती ने उनको आश्वासन दिया कि पुलिस घटना की जांच करेगी और व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह पुलिसकर्मी हो या नहीं.

VIDEO : कैब ड्राइवर ने महिला से की बदसलूकी
घटना के बाद पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार शर्मा और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com