विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2018

दिल्ली: लड़की ने शादी से किया मना, तो शख्स ने मां-बेटी पर धारदार हथियार से कर दिया अटैक

दिल्ली में शाहदरा के कृष्ण नगर में शादी का प्रस्ताव ठुकराने से नाराज 24 वर्षीय युवक ने युवती और उसकी मां पर कथित रूप से हमला कर दिया.

दिल्ली: लड़की ने शादी से किया मना, तो शख्स ने मां-बेटी पर धारदार हथियार से कर दिया अटैक
प्रतीकात्मक फोटो
  • शख्स ने लड़की और उसकी मां पर किया जानलेवा हमला
  • धारदार हथियार से किया हमला
  • दिल्ली के शाहदरा इलाके की घटना
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली में शाहदरा के कृष्ण नगर में शादी का प्रस्ताव ठुकराने से नाराज 24 वर्षीय युवक ने युवती और उसकी मां पर कथित रूप से हमला कर दिया. पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी लड़की पर शादी करने का दबाव बना रहा था, लेकिन लड़की की मां शादी के खिलाफ है क्योंकि वह बेरोजगार है. पुलिस ने कहा कि आरोपी लड़की पर नजर रख रहा था.    

गुड़गांव में महिला एमएनसी कर्मचारी से छेड़छाड़ के मामले में पांच लोग गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि जब मां-बेटी अपने घर से बाहर आईं तो उसने गली में उन्हें रोका और धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया. अधिकारी ने बताया कि उन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.    

VIDEO: बेटी-दामाद पर किया जानलेवा हमला
उन्होंने बताया कि इस बाबत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com