दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शनिवार को तेलुगू फिल्म एक्ट्रेस (Telugu Actress) का पीछा करने और धमकाने के आरोप में रोहिणी में रहने वाले 26 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम नितिन गंगवार है और पुलिस ने इसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रोहिणी में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पीके मिश्रा ने कहा, "आरोपी को शुक्रवार को रोहिणी से गिरफ्तार किया गया था. उसे
अभिनेत्री का पीछा करने के लिए गिरफ्तार किया गया है."
15 अगस्त की साज़िश को लेकर किये जा रहे फोन कॉल्स पर FIR दर्ज
पुलिस ने बताया कि यह शख्स पिछले दो सालों से सोशल मीडिया के जरिए इस एक्ट्रेस का पीछा कर रहा था. एक्ट्रेस ने इसे ब्लॉक कर दिया था लेकिन यह फेक आईडी बनाकर पिस्टल के साथ अपनी तस्वीर भेज धमकी दे रहा था.
फाइनेंस कंपनी से 23 करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार, फर्जी फर्म बनाकर लगाता था चूना
पुलिस का यह भी कहना है कि ये आरोपी दिल्ली में अभिनेत्री के घर भी यह देखने भी गया था कि वह वहां रहती है या नहीं. पुलिस ने कहा कि एक्ट्रेस शहर से बाहर मुंबई और हैदराबाद चली गई है, लेकिन उसका परिवार यहां रहता है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने झारखंड के जमशेदपुर से एमएससी किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं