विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2017

मुंबई : रेलवे स्टेशनों पर धमाकों की झूठी सूचना देने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे

गत 13 जुलाई को आई एक गुमनाम कॉल से रेलवे पुलिस में खलबली मच गई थी, लेकिन सूचना गलत साबित हुई.

मुंबई : रेलवे स्टेशनों पर धमाकों की झूठी सूचना देने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे
मुंबई में गत 13 जुलाई को आई एक गुमनाम कॉल से रेलवे पुलिस में खलबली मच गई थी (प्रतीकात्मक चित्र)
मुंबई: राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मुंबई में 55 साल के एक श्रमिक को रेलवे स्टेशनों पर बम विस्फोट की चेतावनी के बारे में कथित रूप से कॉल करने के लिए गिरफ्तार किया है. गत 13 जुलाई को आई एक गुमनाम कॉल से रेलवे पुलिस में खलबली मच गई थी, लेकिन सूचना गलत साबित हुई.

जीआरपी के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया बाबू चौहान नामक इस व्यक्ति ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्थित नियंत्रण कक्ष में फोन करके कहा था कि दक्षिण मुंबई में चर्चगेट स्टेशन पर एक विस्फोट हो सकता है. पुलिस ने पता लगाया कि कॉल मध्य मुंबई में माहिम स्थित एक पीसीओ से की गई थी. सीसीटीवी फुटेज से चौहान की पहचान हुई.
यह भी पढ़ें
विमान के टॉयलेट में कागज पर लिखा था 'बम', पढ़ते ही यात्रियों के बीच मची अफारातफरी

अधिकारी ने कहा कि चौहान गुजरात का रहने वाला है और कैटरिंग उद्योग में काम करता है तथा माहिम में फुटपाथ पर रहता है. उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे शनिवार को एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 4 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

अधिकारी ने कहा कि अखबारों में आतंकवादी हमलों के बारे में पढ़ने के बाद उसे शहर में ऐसे ही हमलों का भय हुआ और उसने जीआरपी नियंत्रण कक्ष को फोन करके चेतावनी दी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com