विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2023

महाराष्ट्र: पति की मौत पर सवाल करने पर महिला को जूतों की माला पहनाकर गांव में कराई परेड

अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को बचाया गया. अबतक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

महाराष्ट्र: पति की मौत पर सवाल करने पर महिला को जूतों की माला पहनाकर गांव में कराई परेड
ये घटना चांदवाड तालुका के शिवरे गांव की है.
नासिक:

महाराष्ट्र के नासिक जिले में अपने पति की मौत की परिस्थितियों पर शक जताने के बाद कुछ महिलाओं ने एक विधवा को पीटा, उसका मुंह काला किया और जूतों की माला पहनाकर उसकी परेड कराई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकार दी.
यह घटना नासिक शहर से 65 किलोमीटर दूर चांदवाड तालुका के शिवरे गांव में 30 जनवरी को हुई.

एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता हाल में एक सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गई थी, जिसके बाद उसका पति उसे उसके मायके छोड़ आया था. वह उसकी बेटियों के साथ दो बार उससे मिले भी आया था. जब महिला अपने मयके में थी तो उसके ससुराल वालों ने उसे बताया कि उसके पति ने खुदकुशी कर ली है. अधिकारी ने कहा, “ मृत्यु के बाद होने वाले अनुष्ठानों के दौरान 30 जनवरी को महिला ने अपने पति की मौत से जुड़ी परिस्थितियों पर शक जताया जिससे उसकी ननद गुस्सा हो गई.”

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना : मौसम विभाग

अधिकारी के मुताबिक, ननद और गांव की कुछ अन्य महिलाओं ने पीड़िता का मुंह काला किया और उसे जूतों की माला पहनाकर गांव में परेड कराई. अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे बचाया. अबतक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com