विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2025

पत्‍नी ने बीमार पति की प्रेमी के साथ मिलकर की हत्‍या, पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट से खुला हत्‍या का राज

महाराष्‍ट्र के नागपुर में एक पत्‍नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर के अपने बीमार पति की हत्‍या कर दी. हत्‍या के बाद दोनों ने इस घटना को स्‍वाभाविक मौत की तरह दिखाने की कोशिश की. हालांकि इस कोशिश को पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट ने असफल कर दिया.

पत्‍नी ने बीमार पति की प्रेमी के साथ मिलकर की हत्‍या, पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट से खुला हत्‍या का राज
दिशा और आसिफ ने चंद्रसेन का गला घोंटकर हत्‍या कर दी.
  • नागपुर में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने बीमार पति की हत्या कर दी.
  • हत्‍या के बाद दोनों ने चंद्रसेन की मौत को स्वाभाविक दिखाने की कोशिश की.
  • हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि चंद्रसेन की हत्‍या दम घुटने से हुई है.
  • चंद्रसेन को लकवे का अटैक आया था, जिसके बाद से वह घर पर ही रहता था और उसकी पत्‍नी काम करती थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई :

महाराष्‍ट्र के नागपुर में एक पत्‍नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने बीमार पति की हत्‍या कर दी. पत्‍नी ने इस हत्‍या को स्‍वाभाविक मौत दिखाने की कोशिश की, लेकिन पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में हत्‍या का राज खुल गया. पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.  महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर के पति के मुंह केा तकिये से दबा दिया और इसके कारण उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक पति, पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और हमेशा गाली-गलौज करता था. 

पुलिस के मुताबिक, 38 साल के चंद्रसेन रामटेके और 30 साल की पत्‍नी दिशा रामटेके की करीब 13 साल पहले शादी हुई थी. उनकी दो बेटियां और छह साल का बेटा है. पति बीमार रहता था और करीब दो साल पहले चंद्रसेन को लकवे का अटैक आया था, इसके बाद से वो घर पर ही रहता था. वहीं दिशा घर का खर्च चलाने के लिए पानी के डिब्बे बेचती थी. 

प्‍यार में बदल गई जान-पहचान

कुछ महीने पहले उसकी दोपहिया वाहन मरम्मत करने वाले और पंक्चर बनाने वाले आसिफ इस्लाम अंसारी उर्फ ​​राजाबाबू टायरवाला से जान-पहचान प्रेम प्रसंग में बदल गई. 

पुलिस ने बताया कि पति चंद्रसेन 4 जुलाई को घर में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला था. सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की बात सामने आने पर जांच की दिशा बदल गई. पुलिस ने दिशा से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली.

पति के साथ दिशा की हुई थी कहासुनी

उन्‍होंने बताया कि चंद्रसेन को उसके अनैतिक संबंध के बारे में पता चल गया था और दोनों में कहासुनी भी हुई थी. इसी के चलते उसने पति को मारने की योजना बनाई थी. 

चंद्रसेन शुक्रवार दोपहर को घर में सो रहा था. उस वक्‍त दिशा, आसिफ को अपने घर में ले गई. दोनों ने मिलकर चंद्रसेन का गला घोंट दिया और उसके नाक और मुंह पर तकिया रख दिया. दम घुटने से चंद्रसेन की मौत हो गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com