विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2023

महाराष्ट्र : बच्चे का अपहरण कर मांगी 30 लाख की फिरौती, पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपियों को दबोचा

पिंपरी चिंचवड़ क्राइम ब्रांच की डीसीपी स्वप्ना गोरे ने बताया कि 12 सितंबर की सुबह अपहरण की सूचना मिलते ही 3 से 4 अलग अलग टीमें बनाकर टेक्निकल जांच के साथ ही सीसीटीवी भी खंगाले गए.

महाराष्ट्र : बच्चे का अपहरण कर मांगी 30 लाख की फिरौती, पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपियों को दबोचा
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

महाराष्ट्र के पुणे जिले में कबाड़ कारोबारी के 14 साल के बेटे का अपहरण कर 30 लाख रुपए की फिरौती मांग की गई थी. लेकिन पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ढाई घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे को छुड़ा लिया. जानकारी के मुताबिक आरोपी होटल का कारोबार शुरू करने के लिए जरूरी रकम का इंतजाम फिरौती के पैसे से करने वाले थे. पिंपरी चिंचवड़ क्राइम ब्रांच की डीसीपी स्वप्ना गोरे ने बताया कि 12 सितंबर की सुबह अपहरण की सूचना मिलते ही 3 से 4 अलग अलग टीमें बनाकर टेक्निकल जांच के साथ ही सीसीटीवी भी खंगाले गए.

इसके बाद ढाई घंटे के भीतर ही सभी को पकड़ लिया गया. आरोपियों के पास से अपहरण के लिए इस्तेमाल कार और बंदूक भी बरामद कर ली गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी बेरोजगार हैं और अपना होटल शुरू करने के लिए जरूरी रकम के लिए अपहरण की साजिश रची लेकिन पकड़े गए और अब सलाखों के पीछे हैं. पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, उसमें तेजस ज्ञानोबा लोखंडे, अर्जुन सुरेश गायकवाड और विजय सुरेश म्हस्के है. ये तीनो ही पुणे के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : G20 समिट में बेहतरीन ड्यूटी करने वाले दिल्ली पुलिसकर्मियों संग डिनर करेंगे पीएम मोदी

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आज हुई मुठभेड़ में दूसरा आतंकी ढेर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
"मेरे परिवार को न्याय चाहिए": बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले उनके बेटे MLA जीशान सिद्दीकी
महाराष्ट्र : बच्चे का अपहरण कर मांगी 30 लाख की फिरौती, पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपियों को दबोचा
झारखंड : रांची में तीन दिन में तीन हत्याएं; अपराधियों ने नेता, वकील और पुलिस अधिकारी की जान ली
Next Article
झारखंड : रांची में तीन दिन में तीन हत्याएं; अपराधियों ने नेता, वकील और पुलिस अधिकारी की जान ली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com