विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2019

महाराष्ट्र में काला जादू अधिनियम के तहत तीन लोगों पर मामला दर्ज

भिवंडी शहर में एक व्यक्ति और उसके परिवार के दो सदस्यों के खिलाफ कथित तौर पर पत्नी को बुरी आत्माओं से छुटकारा दिलाने के लिए ‘काला जादू’ अनुष्ठान करने को लेकर मामला दर्ज किया है.

महाराष्ट्र में काला जादू अधिनियम के तहत तीन लोगों पर मामला दर्ज
प्रतीकात्मक चित्र.
ठाणे:

पुलिस ने जिले के भिवंडी शहर में एक व्यक्ति और उसके परिवार के दो सदस्यों के खिलाफ कथित तौर पर पत्नी को बुरी आत्माओं से छुटकारा दिलाने के लिए ‘काला जादू' अनुष्ठान करने को लेकर मामला दर्ज किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 27 वर्षीय महिला ने हाल ही में भिवंडी के शांति नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. 

मध्य प्रदेश : काले जादू के शक में दंपति को पीटा और फिर जबरदस्ती मैला खिलाया

उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर महिला के पति फैजुर रहमान अंसारी (31), उसके भाई तुफैल अंसारी और पिता अलीमुल्लाह अंसारी (56) के खिलाफ शुक्रवार को काला जादू अधिनियम 2013 और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया. मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com