विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2017

बिहार में LIC के कैशवैन से 11 लाख रुपये लूटे, कर्मचारी को गोली मारी

बिहार में LIC के कैशवैन से 11 लाख रुपये लूटे, कर्मचारी को गोली मारी
बैंक में पैसे जमा कराने जा रही LIC कैश वेन को दर्जनभर लुटेरों ने लूट लिया (प्रतीकात्मक फोटो)
पटना: बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में अज्ञात लुटेरों ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की कैशवैन से 11 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. लूट के दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने एक कर्मचारी को गोली मार दी. कर्मचारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के अनुसार, सारण के मढ़ौरा के एलआईसी कार्यालय से 11.44 लाख रुपये लेकर रेडियेंट निजी कंपनी की कैशवैन छपरा के आईसीआईसीआई बैंक में जमा करने जा रही थी. इस दौरान अपराधियों ने पटेरही गांव के पास कैशवैन को निशाना बनाते हुए बैग में रखे सभी रुपये लूट लिए. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने कैशियर रामबाबू को गोली मार दी, गोली लगने से वे बुरी तरह घायल हो गए. इसके अलावे अन्य दो कर्मचारियों के साथ भी लुटेरों ने मारपीट की.

पुलिस ने बताया कि अपराधियों के संख्या 10 से 12 बताई जा रही है, जो सभी मोटरसाइकिल पर सवार थे और हैलमेट पहने हुए थे. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com