विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2020

झारखंड : देवघर के मधुपुर में अपहृत नाबालिग लड़की बरामद, आरोपियों की तलाश जारी

छापेमारी से डर कर अपहरणकर्ता लड़की को छोड़कर भाग गए, दो दिन पहले ट्यूशन के लिए निकली छात्रा का अपहरण कर लिया गया था

झारखंड : देवघर के मधुपुर में अपहृत नाबालिग लड़की बरामद, आरोपियों की तलाश जारी
प्रतीकात्मक फोटो.
देवघर:

झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) जिले में मधुपुर अनुमंडल के पाथरोल थाना क्षेत्र के पथरा गांव से दो दिनों पूर्व अपहृत सातवीं कक्षा की नाबालिग बालिका को शनिवार को पुलिस ने उस समय बरामद कर लिया जब छापेमारी से डर कर अपहरणकर्ता उसे छोड़कर भाग गए. 

देवघर के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने ‘पीटीआई भाषा' को बताया कि दो दिनों पूर्व चार पहिया वाहन से कुछ लोगों ने ट्यूशन के लिए निकली छात्रा का अपहरण कर लिया था जिसके बाद से पुलिस लड़की के मोबाइल लोकेशन के आधार पर दबिश दे रही थी.

उन्होंने बताया कि पुलिस की लगातार जारी दबिश से घबराकर लड़की को रिहा करने के लिए पैसे की मांग कर रहे अपहर्ता लड़की को छोड़कर भाग गये जिसके बाद पुलिस ने उसे बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया.उन्होंने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com