विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2022

दिल्ली के पालम में मासूम के गर्दन पर छुरा रख , अपराधियों ने दिया लूटपाट की वारदात को अंजाम

दिल्ली के पालम इलाके में डकैती का बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. पालम में घर में घुसे बदमाशों ने मासूम के गले पर छुरा रख दिया और घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.

दिल्ली के पालम में मासूम के गर्दन पर छुरा रख , अपराधियों ने दिया लूटपाट की वारदात को अंजाम
नई दिल्ली:

दिल्ली के पालम इलाके में डकैती का बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. पालम में घर में घुसे बदमाशों ने मासूम के गले पर छुरा रख दिया और घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. दिल्ली के पालम इलाके में बदमाश बिजली मीटर की रीडिंग लेने के बहाने घर में घुसे थे और नवजात बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर दो लाख नकदी और दस लाख से ज्यादा के जेवर लूटकर फरार हो गए. हैरानी की बात यह है कि बदमाशों ने घर में मौजूद महिला के साथ मारपीट भी की और महिला के सिर पर पानी की बोतल से कई बार कर उन्हें बेहोश कर दिया.

बदमाशों ने घर में करीब 20 मिनट तक लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल पीड़ित पुरुषोत्तम अपने परिवार के साथ साधनगर इलाके में रहते हैं उनका घर ग्राउंड फ्लोर पर है. जिस वक्त लूटपाट हुई  पुरुषोत्तम अपने बेटे मनीष के साथ कहीं बाहर गए हुए थे. इसी दौरान उनके घर में कुछ लोग बिजली का मीटर देखने के बहाने आए. घर में उनकी पत्नी स्वाति और उनका नवजात शिशु मौजूद था. इन बदमाशों ने अंदर आते ही चाकू निकाल लिया और महिला की गोदी से उनके बच्चे को अपने कब्जे में लेकर उसके गर्दन पर चाकू रख दिया.

बदमाशों ने इस दौरान घर में रखा कैश और आभूषण लूट लिए. बदमाशों को भागता देख महिला शोर मचाने लगी तो बदमाश ने शीशे की पानी की बोतल से महिला के सिर पर कई वार किए. चश्मदीद महिला के मुताबिक इन बदमाशों ने अपने चेहरे को मास्क से ढक रखा था. पुलिस इनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है और आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
 

ये भी पढ़ें- 

Video : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे, फडणवीस का उपमुख्यमंत्री बनना रहा बड़ा ट्विस्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: