विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2023

महाराष्ट्र के नांदेड़ में ऑनर किलिंग, घर वालों ने मेडिकल की छात्रा को करंट लगा कर मारा

23 साल की शुभांगी जोगदंड की घरवालों के द्वारा 22 जनवरी की रात हत्या कर दी गयी. लड़की को बिजली का झटका देकर मारा गया.

महाराष्ट्र के नांदेड़ में ऑनर किलिंग, घर वालों ने मेडिकल की छात्रा को करंट लगा कर मारा
मुंबई:

महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक 'ऑनर किलिंग' का मामला सामने आया है. दिल दहला देने वाली इस वारदात में पिता, चाचा और  दो भाईयों ने मिलकर लड़की की हत्या कर सबूत नष्ट करने की कोशिश की. मृतक युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था. जिससे घरवाले नाराज चल रहे थे. पुलिस ने मामले में पिता, चाचा और चचेरे भाई सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. अभी पिता, चाचा, मामा, सगा भाई और चचेरा भाई आरोपी हैं और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

जानकारी के अनुसार  23 साल की मेडिकल की छात्रा शुभांगी जोगदंड को अपने ही घरवालों ने 22 जनवरी की रात बिजली का झटका देकर मार दिया.  फिर शव को जलाकर उसकी राख नदी में फेंक दी गयी. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि लड़की गांव में किसी और से प्रेम करती थी लेकिन घर वालों ने उसकी सगाई कहीं और कर दी थी जो टूट गयी. इस घटना से उसके घर वालों को लगा कि उनका अपमान हुआ है और उनलोगों ने उसकी हत्या कर दी.

अपमान की आग में जल रहे परिवार ने अपनी ही बेटी और मेडिकल की छात्रा शुभांगी की हत्या कर उसका सबूत भी मिटा दिया था. लेकिन गांव वालों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सुचित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज किया है.

एसपी , नांदेड़ ने कहा कि घर के लोगों ने कबूल किया कि हमने ऐसी घटना की है.  हमने वो स्पॉट भी देखा है जहां पर राख मिली है और नदी में कुछ समान भी मिला है उसे फोरेंसिक में भेज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया और जांच जारी है.
 

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com