
- गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 में विवाद के बाद युवती ने अपने लिव इन पार्टनर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
- पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद कर लिया है.
- हरीश के भतीजे ने बताया कि उसके चाचा 7 लाख रुपये लेकर निकले थे और विजय नाम के शख्स के साथ कार से गए थे.
गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 में विवाद के बाद एक युवती ने अपने लिव इन पार्टनर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या के बाद युवती ने इसकी जानकारी मृतक के भतीजे को फोन पर दी. इसके बाद महिला अपने साथी के साथ अपने लिव इन पार्टनर को एक निजी अस्पताल ले गई. पुलिस ने बताया कि उन्हें अस्पताल से इस बारे में जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. डीएलएफ फेज-3 थाना प्रभारी के मुताबिक, आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा. प्रारंभिक जांच के दौरान हत्या के पीछे का कारण मन मुटाव होना सामने आया है.
पुलिस के मुताबिक, बालियावास के रहने वाले हरीश (42) फरीदाबाद की एक निजी कंपनी में काम करते थे और डीएलएफ फेज-3 थाना एरिया के एक फ्लैट में दिल्ली के अशोक नगर की रहने वाली लिव इन पार्टनर यशमीत कौर (27) के साथ रहते थे.
पुलिस ने बताया कि मृतक शादीशुदा था और अपने परिवार से मिलने के लिए रहता था और इसी के चलते दोनों में झगड़ा होता रहता था, जिसके कारण यशमीत कौर ने चाकू से गोदकर हरीश की हत्या कर दी. पुलिस ने मौके से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है.
अपने साथ 7 लाख रुपये साथ लेकर गया था हरीश
मृतक के भतीजे भारत ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात को विजय उर्फ सेठी अपनी कार से उनके घर आया था और चाचा हरीश को साथ ले गया था. जाते वक्ता चाचा हरीश ने उससे 7 लाख रुपए लिए थे. यह रुपए लेकर हरीश और विजय चले गए थे. रात करीब 10 बजे हरीश ने भारत को फोन करके बताया कि उसने खाना ऑर्डर कर दिया है. खाना आए तो उसे 1650 रुपए पेमेंट कर देना. चाचा के कहे मुताबिक उसने खाना लेकर यूपीआई से पेमेंट कर दिया था. सुबह सवा 7 बजे यशमीत कौर का उसके पास फोन आया, जिसमें उसने कहा कि उसके चाचा की जान चली गई है. सूचना मिलने के बाद वह अपने परिवार के साथ अस्पताल पहुंचा, जहां उनके चाचा का शव मिला. उनकी छाती पर धारदार हथियार से वार किया गया था.
भारत ने साजिश के तहत हत्या का लगाया आरोप
भारत ने आरोप लगाया कि उसके चाचा हरीश की हत्या यशमीत कौर और विजय उर्फ सेठी ने एक साजिश के तहत की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डीएलएफ फेज-3 थाना प्रभारी के मुताबिक, मामले में अभी जिस दूसरे व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है उससे पूछताछ जारी है. वहीं, रुपयों को लेकर भी जांच की जा रही है. मामले की जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं