विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2022

गौतमबुद्धनगर: खलील अहमद चौधरी, संजय भाटी की 5.63 करोड रुपए की संपत्ति होगी कुर्क

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने अभियुक्त खलील अहमद चौधरी, संजय भाटी के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने के आदेश पारित किया गया है. अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति की कीमत करीब 5.63 करोड रुपए हैं.

गौतमबुद्धनगर: खलील अहमद चौधरी, संजय भाटी की 5.63 करोड रुपए की संपत्ति होगी कुर्क

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आज इसी कड़ी में गौतमबुद्धनगर पुलिस ने अभियुक्त खलील अहमद चौधरी, संजय भाटी के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने के आदेश पारित किया गया है. अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति की कीमत करीब 5.63 करोड रुपए हैं.

खलील अहमद चौधरी के खिलाफ गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986 के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं, संजय भाटी के खिलाफ भी गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986 के तहत ही कार्रवाई की गई है. पुलिस ने इस मामले में कुल अचल सम्पत्ति करीब 5.63 करोड को कुर्क करने के आदेश पारित किए हैं. वहीं, पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा गुण्डा एक्ट के अंतर्गत एक अभियुक्तों को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की सीमा से जिला बदर किया गया है.

इससे पहले CBI) ने 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के 'बाइक बॉट' घोटाले की जांच के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की थी, जो कि हीरा व्यापारियों से जुड़े पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले से भी अधिक की वित्तीय धोखाधड़ी है. FIR में आरोप लगाया गया है कि उत्तर प्रदेश स्थित बाइक बॉट के मुख्य प्रबंध निदेशक संजय भाटी ने 14 अन्य लोगों के साथ मिलकर देशभर में निवेशकों से करीब 15,000 करोड़ रुपये ठगे. बाइक बॉट घोटाले में आरोपी ने बाइक-टैक्सी सेवा की आड़ में बाइक बॉट के नाम से ठगी की गई थी.

ये भी पढे़ं:-
कभी नरम, तो कभी सख्त...कई ऐतिहासिक फैसले हैं देश के अगले चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नाम
चीफ जस्टिस यूयू ललित ने नए CJI नाम की सिफारिश की, पहली बार पिता के बाद बेटा भी होगा CJI

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सोनपुर में नाव पलटने से 4 लोग लापता, एसडीआरएफ के गोताखोर कर रहे तलाश
गौतमबुद्धनगर: खलील अहमद चौधरी, संजय भाटी की 5.63 करोड रुपए की संपत्ति होगी कुर्क
पश्चिम बंगाल पिटाई मामला : NHRC ने लिया स्‍वत: संज्ञान, मुख्‍य सचिव और डीजीपी से मांगा जवाब
Next Article
पश्चिम बंगाल पिटाई मामला : NHRC ने लिया स्‍वत: संज्ञान, मुख्‍य सचिव और डीजीपी से मांगा जवाब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com