विज्ञापन
This Article is From May 25, 2017

इलाहाबाद : पति के साथ जा रही महिला का अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म

इलाहाबाद के मेजा इलाके में एक विवाहिता का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. गांव के बाहर बेहोश मिली महिला का इलाज चल रहा है.

इलाहाबाद : पति के साथ जा रही महिला का अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म
पीड़ित महिला गांव के बाहर बेहोश मिली, उसका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है (प्रतिकात्मक फोटो)
  • पति के साथ गांव की ही शादी में से लौट रही थी महिला
  • कार सवारों ने महिला का अपहरण कर किया गैंगरेप
  • रेप के बाद बेहोशी की हालत में सड़क पर फेंक हुए फरार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश में सरकार भले ही राज्य को अपराध मुक्त करने का दावा करे और अपराधियों को बार-बार कड़ी चेतावनी दे, लेकिन यहां अपराधियों को हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे हर कदम पर सरकार को चुनौती दे रहे हैं. हाल का मामला जनपद इलाहाबाद के मेजा इलाके का है. यहां एक विवाहिता का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. गांव के बाहर बेहोश मिली महिला का इलाज चल रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मेजा थाना क्षेत्र के नेवढ़िया की चमरौटी बस्ती की एक विवाहिता अपने पति के साथ बुधवार रात पड़ोस में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी. देर रात जब विवाहिता अपने पति के साथ लौट रही थी तो रास्ते में कार सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. जब महिला की हालत बिगड़ गई तो अपराधी उसे रात को सड़क पर फेंक कर भाग निकले.

उधर, पति द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने महिला की खोज शुरू कर दी. महिला आधी रात को गेदुराही गांव के पास सड़क पर बेहोशी की हालत में मिली. पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और तफ्तीश शुरू कर दी है.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com