दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 64 पिस्टल, एक सिंगल बैरल गन, 60 कारतूस 4 मैगजीन शामिल है. दरअसल स्पेशल सेल जानकारी मिली थी कि दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में दो हथियार तस्कर हथियारों के साथ आने वाले हैं. उसके बाद दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन इलाके में ट्रैप लगाया और बच्चू सिंह और अजय साल्वे नाम के दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास पुलिस ने 35 पिस्तौल बरामद की.
इसी के साथ ही एक और खुफिया जानकारी के बिनाह पर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के आईएसबीटी इलाके से ट्रैप लगाकर एक रंजीत सिंह उर्फ नीतू जाट नाम के हथियार तस्कर को ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी की जानकारी देकर उसको गिरफ्तार कराया.
मध्यप्रदेश : सेंधवा में बीजेपी नेत्री के बेटे के पास से हथियारों का जखीरा बरामद
जिन हथियार तस्करों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो पिछले कई सालों से इसी तरह से दिल्ली एनसीआर में अपराधियों को हथियार सप्लाई करने का काम किया करते थे. निजामुद्दीन से गिरफ्तार हुआ बच्चू सिंह तो पिछले 15 सालों से हथियार सप्लाई करता था, बच्चू सिंह पर हत्या लूट आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं. वहीं दूसरी तरफ आईएसबीटी से गिरफ्तार हुआ रंजीत सिंह उर्फ नीतू जाट पिछले करीब एक साल से हथियार तस्करी की दुनिया में बड़ा नाम बनता जा रहा था. उसको समय रहते दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
VIDEO : कुख्यात बदमाश के घर से हथियार बरामद
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जो हथियार हाथ लगे हैं वे बेहद फाइंड क्वालिटी के हैं. 65 हथियारों में 64 पिस्टल हैं और एक सिंगल बैरल गन. इसके अलावा 60 कारतूस है, 64 पिस्तौलों में 24 सिंगल शॉट और 40 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल हैं. हथियार तस्कर यूपी और मध्यप्रदेश से एक पिस्तौल को करीब 8 से 10 हजार रुपये में खरीद कर लाते थे और करीब 20 से 25 हजार में अपराधियों को बेचा करते थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं