
- फरीदाबाद में राजेंद्र देव महाराज ने अपने जिंदा पिता लालचंद की मृत होने की झूठी श्रद्धांजलि यात्रा निकाली थी.
- राजेंद्र ने गांव में बड़े पोस्टर लगाकर और ढोल-नाच के साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था.
- लालचंद ने अपने जिंदा होने का वीडियो बनाकर गांव के सरपंच को भेजा और पंचायत बुलाकर बेटे का बहिष्कार करवाया.
हरियाणा के फरीदाबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बेटे ने अपने जिंदा पिता की ही श्रद्धांजलि यात्रआ निकाल दी. ना सिर्फ श्रद्धांजलि यात्रा निकाली बल्कि उस यात्रा में जमकर नाचा भी.पिता को मरा हुआ बताने के लिए बेटे ने बड़े-बड़े पोस्टर छपवाकर गांव में लगवाए. ढोल-बाजे के साथ नाचते हुए पूरे गांव में यात्रा निकाली. पिता ने जब बेटे के नाचने और उन्हें मरा बताने की कोशिश करने वाले वीडियो को देखा तो उनके होश उड़ गए. पूरा मामला फरीदाबाद के गांव पन्हेड़ा कला का है.
बेटे की इस करतूत के बाद पिता ने अपने जिंदा होने का वीडियो बनाकर गांव के सरपंच को भेजा. इसके बाद खुद मंगलवार को अपने गांव पहुंचा और पंचायत बुलवा ली. पिता ने भरी पंचायत में बेटे का बहिष्कार कर दिया. जिस बेटे ने अपने पिता को मरा बताया है उसकी पहचान राजेंद्र देव महाराज के रूप में की गई है. वहीं, पीड़ित (पिता) की पहचान लालचंद उर्फ लूला के रूप में की है. पुलिस के अनुसार लालचंद का आरोप है कि बेटे राजेंद्र देव महाराज ने उसको जान से मारना चाहता है, इसलिए वह पिछले 9 महीने से घर से गायब था. अब बेटा कह रहा है कि यह पिता को तलाशने का तरीका था.
जांच में पता चला है कि आरोपी बेटे ने 3 अगस्त को श्रद्धांजलि सभा रखी थी. फरीदाबाद के पन्हेड़ा कलां गांव में 3 अगस्त को स्वामी राजेंद्र देव महाराज नाम के व्यक्ति ने अपने 79 साल के जिंदा पिता लालचंद उर्फ लूला की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. इसके लिए गांव में 50 बड़े-बड़े पोस्टर भी लगाए गए, जिसमें श्रद्धांजलि सभा का दिन, समय और स्थान लिखा गया था. गांव के मंदिरों में रोटियां बांटी गईं थीं. ढोल-बाजे के साथ यात्रा निकाली.
वहीं बेटे का कहना है कि उसके पिता गोवर्धन परिक्रमा के लिए गए थे. इस सभा को लेकर राजेंद्र ने सफाई थी कि उसके पिता 9 महीने पहले घर से साइकिल पर गोवर्धन परिक्रमा के लिए गए थे, लेकिन वह गोवर्धन से बनारस चले गए. बनारस से वह महाकुंभ में चले गए. महाकुंभ में पहुंचने तक पिता से बात हो रही थी, लेकिन महाकुंभ में मची भगदड़ वाले दिन से बातचीत बंद हो गई. महाकुंभ में तलाश की, नहीं मिलने पर घर लौट आए.
राजेंद्र ने आगे बताया कि इसके बाद महाकुंभ जाकर पिता की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. उसको लगा कि पिता की भगदड़ में मौत हो गई है. इसके बाद वह महाकुंभ से वापस घर लौट आया. यहां लोगों के कहने पर उसने पिता के लिए श्रद्धांजलि सभा रखी.
25 लाख रुपए पाना चाहता था राजेंद्र
वहीं, गांव के कुछ लोगों का कहना है कि जब राजेंद्र का पिता घर से गायब था तो वह लोगों से कहता था कि महाकुंभ में उसके पिता की मौत हो चुकी है. दरअसल, महाकुंभ के दौरान भगदड़ में कई लोगों की जान गई थी. जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा था कि जिन साधु या लोगों की जान गई है. उनके परिवारों को 25-25 लाख रुपए दिए जाएंगे. राजेंद्र को भी उम्मीद थी कि वह यूपी सरकार से ये राशि हासिल कर लेगा.
पिता ने श्रद्धांजलि का वीडियो देखा
लालचंद ने कहा कि घर से जाने के बाद उसने अपना नंबर बंद कर दिया था. केवल उनके एक रिश्तेदार के पास उनका नया नंबर था. जब उस रिश्तेदार ने राजेन्द्र द्वारा की गई श्रद्धांजलि सभा का वीडियो देखा तो उसने कॉल कर उसे पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद गांव के सरपंच को फोन कर गांव में आने की सूचना दी. इसके बाद लालचंद अपने कई रिश्तेदारों के साथ गांव में पहुंचा.
सरपंच ने जाकर यात्रा रुकवाई
रविवार को राजेंद्र के द्वारा ढोल-बाजे के साथ लालचंद की यात्रा गांव में निकाली जा रही थी. 21 किलो आटे का दिया जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही थी. गांव के मंदिर पर राजेंद्र रोटिया बांट रहा था. इस दौरान राजेंद्र नाचते हुए भी दिखा. इस बीच सरपंच धर्मवीर वे गांव के कुछ लोगों को साथ लेकर मंदिर पर जाकर श्रद्धांजलि सभा को रुकवाया और लालचंद द्वारा जिंदा होने के जारी किए गए वीडियो को दिखाया. सरपंच ने कहा कि लालचंद अभी जिंदा है, तो उसकी श्रद्धांजलि यात्रा कैसे निकल सकती है.
पंचायत में हुआ फैसला, बेटे का गांव से बहिष्कार
इसके बाद लालचंद ने मंगलवार को गांव के शिव मंदिर पर इस मामले को लेकर पंचायत बुलाई. जिसमें राजेंद्र को भी बुलाया गया. जिसमें फैसला हुआ कि लालचंद को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस को शिकायत दी जाएगी।. पंचायत में राजेंद्र और उसके परिवार का गांव से हुक्का-पानी बंद कर बहिष्कार करने की भी घोषणा की गई. लालचंद ने अब प्रशासन से मांग की है कि उसके बेटे और बहू के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं