- चार बदमाशों ने व्यापारी को लूटा
- पुलिस कर्मियों के मुकाबला करने पर फायरिंग की
- दो लुटेरे पैसा लेकर फरार हो गए
दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास आज फायरिंग हुई. लुटेरों ने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग की. पुलिस ने एक लुटेरे को मौके से और दूसरे को पीछा करके गिरफ्तार कर लिया. दो अन्य लुटेरे फरार हो गए.
लुटेरों का पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी से अक्षरधाम मंदिर के पास ही नेशनल हाईवे 24 पर सामना हो गया. भाग रहे दो लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग की. हालांकि इससे कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने एक बदमाश को मौके से पकड़ा लिया. दूसरे लुटेरे को पीछा करके पकड़ लिया गया.
पुलिस ने बताया कि गाजीपुर मंडी का एक व्यापारी ऑटो से अपने साथ लाखों रुपये कैश लेकर निकला था. उसके साथ ऑटो में दो लोग और थे. अक्षरधाम मंदिर के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने व्यापारी को लूटने की कोशिश की.
दिल्ली : पीतमपुरा में शराब ठेकेदार की जगुआर कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग
इसी दौरान पांडव नगर थाने के दो पुलिस कर्मी वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने देखा कि लूट की कोशिश हो रही है. दोनों ने हिम्मत दिखाई और बदमाशों पर टूट पड़े. तभी बदमाशों ने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी. इसके बाद भी पुलिस वाले पीछे नहीं हटे और बदमाशों का सामना करते रहे.खुद को घिरा देखकर दो बदमाश पैसा लेकर फरार हो गए और दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया.
VIDEO : नोएडा में महिला पर फायरिंग
फिलहाल बदमाशों से पूछताछ जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं