विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2019

दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के पास लुटेरों ने पुलिस पर की फायरिंग

पुलिस कर्मियों ने एक लुटेरे को मौके पर धरदबोचा, दूसरे को पीछा करके गिरफ्तार किया, पूछताछ जारी

दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के पास लुटेरों ने पुलिस पर की फायरिंग
दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग की.
  • चार बदमाशों ने व्यापारी को लूटा
  • पुलिस कर्मियों के मुकाबला करने पर फायरिंग की
  • दो लुटेरे पैसा लेकर फरार हो गए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास आज फायरिंग हुई. लुटेरों ने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग की. पुलिस ने एक लुटेरे को मौके से और दूसरे को पीछा करके गिरफ्तार कर लिया. दो अन्य लुटेरे फरार हो गए.

लुटेरों का पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी से अक्षरधाम मंदिर के पास ही नेशनल हाईवे 24 पर सामना हो गया. भाग रहे दो लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग की. हालांकि इससे कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने एक बदमाश को मौके से पकड़ा लिया. दूसरे लुटेरे को पीछा करके पकड़ लिया गया.

पुलिस ने बताया कि गाजीपुर मंडी का एक व्यापारी ऑटो से अपने साथ लाखों रुपये कैश लेकर निकला था. उसके साथ ऑटो में दो लोग और थे. अक्षरधाम मंदिर के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने व्यापारी को लूटने की कोशिश की.

दिल्ली : पीतमपुरा में शराब ठेकेदार की जगुआर कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग

इसी दौरान पांडव नगर थाने के दो पुलिस कर्मी वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने देखा कि लूट की कोशिश हो रही है. दोनों ने हिम्मत दिखाई और बदमाशों पर टूट पड़े. तभी बदमाशों ने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी. इसके बाद भी पुलिस वाले पीछे नहीं हटे और बदमाशों का सामना करते रहे.खुद को घिरा देखकर दो बदमाश पैसा लेकर फरार हो गए और दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया.

VIDEO : नोएडा में महिला पर फायरिंग

फिलहाल बदमाशों से पूछताछ जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com