
मुंबई:

आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू), मुंबई ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक (एनआईसीबी) में हेराफेरी के मामले में वांछित आरोपी 62 साल के अरुणाचलम उल्लानाथन मारुथुवर को गिरफ्तार किया है. पिछले एक महीने से फरार चल रहे अरुणाचलम ने आज सुबह मुंबई में ईओडब्ल्यू कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया.
आरोप है कि अरुणाचलम उल्लानाथन मारुथुवर ने मुख्य आरोपी हितेश मेहता से एनआईसीबी के हेराफेरी किए गए धन में से लगभग ₹30 करोड़ लिए थे. ईओडब्ल्यू ने फरार रहने के दौरान अरुणाचलम का पता लगाने के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों में कई टीमें भेजी थी.

आत्मसमर्पण के बाद, अरुणाचलम उल्लानाथन मारुथुवर को गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत में पेश किया गया. अदालत ने अरुणाचलम को आगे की जांच के लिए 18 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं